Bihar Trains: त्योहारी सीजन में बिहार की सभी ट्रेनें रिजर्व! दशहरे से लेकर छठ तक सिर्फ वेटिंग टिकट, अब तत्काल का ही सहारा
फेस्टिव सीजन आ गया है और लोग अपने दफ्तरों से छुट्टी लेकर घर जाने का प्लान बनाने लगे हैं। लेकिन इस बीच सबसे बड़ी समस्या है ट्रेनों में टिकट की। दिल्ली से बिहार के लिए चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सीटें रिजर्व हो चुकी हैं। अधिकतर ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची चल रही है। ऐसे में अब लोगों का एकमात्र सहारा तत्काल टिकट ही है।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। Delhi To Bihar Train Ticket त्योहारी सीजन शुरू होते ही घर लौटने के लिए ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रही है। 24 अक्टूबर को दशहरा, 12 नवंबर को दीपावली व 17 नवंबर को छठ का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में दूसरे प्रदेश में रहने वाले लोगों को त्योहार में घर आने की खुशी पर पानी फिर रहा है। अभी से ही सभी ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची चल रही है। ऐसे में इनका एकमात्र सहारा तत्काल टिकट ही है।
त्योहार के दौरान सभी ट्रेनों में नहीं है टिकट
जिले के लोग देश के सभी हिस्सों में रहते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली, मुंबई व कोलकता में है। ऐसे में इन तीनों महानगरों से आने वाली ट्रेनों के सभी श्रेणी के कोच में नवरात्र के दौरान 20, 21, 22 व 23 अक्टूबर को टिकट उपलब्ध नहीं है। वहीं, इस दौरान कुछ ट्रेनों में नो रूम भी है।
किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं
दीपावली का त्योहार (Diwali) 12 नवंबर को मनाया जा रहा है। पर्व से चार दिन पूर्व आठ, नौ, 10 व 11 नवंबर को किसी भी ट्रेन के किसी भी श्रेणी के कोच में टिकट उपलब्ध नहीं है। छठ का पर्व 17 नवंबर को मनाया जाएगा। छठ पर्व से चार दिन पूर्व 13, 14, 15 व 16 नवंबर को भी किसी भी ट्रेन के किसी भी श्रेणी में टिकट उपलब्ध नहीं है।
यहां देखें मुख्य ट्रेनों का हाल
दिल्ली से नवरात्र के दौरान गाड़ी संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस में 20, 21, 22 व 23 अक्टूबर को स्लीपर कोच में क्रमश 76, 89, 37 व तीन वेटिंग चल रही है। वहीं, 12876 नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में नो रूम है।
गाड़ी संख्या 12398 महाबोधी एक्सप्रेस ट्रेन में 20-23 अक्टूबर तक लंबी वेटिंग है। वहीं, 12802 पुरूषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में 20-23 अक्टूबर तक नो रूम है। वहीं, छठ से चार दिन पूर्व दिल्ली से आने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में भी टिकट नही है। ऐसे में टिकट नहीं मिलने से लोग अभी से ही परेशान हैं।
गाड़ी संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन में 13 से 16 नवंबर तक स्लीपर कोच में क्रमश 86, 87, 85 व 61 वेटिंग चल रही है। वहीं, 12398 महाबोधी एक्सप्रेस ट्रेन में उस दौरान 143, 125, 113 व 109 वेटिंग है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।