Bihar Train Accident: बिहार ट्रेन हादसे पर भी गरमाई सियासत, सम्राट बोले- दुर्घटना पर भी नीतीश को सूझ रही राजनीति
Bihar train accident बिहार में बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात दिल्ली से गुहावाटी जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें चार यात्रियों की जान चली गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।र ट्रेन हादसे को लेकर भी बिहार में सियासत गरमा गई है। भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी और सीएम नीतीश कुमार एक-दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे में चार लोगों की मौत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शोक संवेदना प्रकट की है। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को घेरा। कहा कि रेल दुर्घटना पर भी मुख्यमंत्री को राजनीति सूझ रही।
सम्राट चौधरी ने कहा कि दुर्घटना के बाद ही रेलवे ने तत्काल राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी हादसा दुखदाई होता है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस हादसे पर भी राजनीति सूझ रही है।
भाजपा नेता ने कहा कि घटना के 12 घंटे के बाद नीतीश कुमार ने इस हादसे को लेकर संवेदनाएं व्यक्त कीं, जो उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है और अब वे नसीहत दे रहे।
रेलवे ने पीड़ितों के लिए क्या किया?
सम्राट चौधरी ने कहा कि रेलवे ने तत्काल हादसे में मरने वाले आश्रितों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो -दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए। इसके साथ ही घटनास्थल पर फंसे यात्रियों को विशेष ट्रेन की व्यवस्था कर रात में ही गंतव्य की ओर रवाना किया।
पुलिस प्रशासन से पहले पहुंचे कार्यकर्ता
भाजपा अध्यक्ष चौधरी ने हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद भाजपा के कार्यकर्ता और ग्रामीण सबसे पहले पहुंचे और राहत शुरू की। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन पहुंचा। एसडीआरएफ तो काफी विलंब से पहुंचा।
क्या है मामला?
सीएम नीतीश कुमार ने रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार के लिए चार-चार लाख और सभी घायलों को 50-50 हजार रुपये राहत राशि देने का ऐलान किया है।
रेल हादसे को लेकर गुरुवार को नीतीश ने कहा कि जैसे ही हमें दुर्घटना के बारे में पता चला, लोग काम में लग गए। चार लोगों की मौत हो गई है। हम हर किसी की मदद करने जा रहे हैं।
इन दिनों रेल हादसे क्यों बढ़ रहे हैं? जब नीतीश कुमार से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में ले लिया। नीतीश ने कहा कि ध्यान देना चाहिए, उन लोगों का काम है।
यह भी पढ़ें - Bihar Train Accident: हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार, जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद रहे थे यात्री
यह भी पढ़ें - North East Express Accident: हादसे के बाद दिल्ली-मुंबई से आने-जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, 22 का बदला रूट, देखें लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।