Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Train Accident: हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार, जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद रहे थे यात्री

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 09:03 AM (IST)

    बुधवार की रात नार्थईस्ट एक्सप्रेस का रघुनाथपुर स्टेशन के पास भीषण हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 100 से अधिक यात्री घायल हैं। इस हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। जान बचाने के लिए यात्री दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से कूद रहे थे।

    Hero Image
    चारों तरफ चीख-पुकार, जान बचाने को कूद रहे थे यात्री

    जागरण टीम, बक्सर/पटना। बक्सर पटना रेलखंड पर डाउन लाइन से जा रही नार्थईस्ट एक्सप्रेस का रघुनाथपुर स्टेशन के पास भीषण हादसा हो गया है। हादसे में चार एसी कोच पलट गए हैं, जबकि तीन कोच डिरेल हो गया है। घटना के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जान बचाने को यात्री ट्रेन की बोगियों से कूद रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यो में जुट गई। हादसे में आगे की चार एसी कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि तीन कोच डिरेल हुए हैं।

    यह हादसा रघुनाथपुर स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास हुआ है। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां की पटरियां उखड़कर इधर उधर जा गिरी हैं। हादसे में घायलों की संख्या 100 से अधिक होने की उम्मीद है। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सभी बोगी क्षतिग्रस्त हो गया है।

    प्लेटफॉर्म नंबर चार भी क्षतिग्रस्त

    दुर्घटना में रघुनाथपुर स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर चार भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घायलों को बोगी से निकाला गया। बता दें कि दुर्घटना के समय ट्रेन अपने नॉर्मल स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से थी। एलएचबी कोच होने के कारण ट्रेन की बोगी एक दूसरे पर नहीं चढ़ी। नहीं तो हादसा और भयानक होता।

    अश्विनी चौबे ने घटनास्थल का लिया जायजा 

    इस हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने घटनास्थल का जायजा लिया। अब रेलवे विभाग तेजी से ट्रैक को साफ करने में जुटा है। रेलवे अधिकारियों की प्राथमिकता ट्रैक को जल्द से जल्द रिस्टोर करने की है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Train Accident: बिहार में आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 7 बोगियां बेपटरी, 6 की मौत; 100 घायल

    यह भी पढ़ें- Bihar train accident: देश ही नहीं दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेन हादसा बिहार में हुआ, पढ़िए पहले कब-कब हुईं ट्रेन दुर्घटनाएं