Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: पिता लालू यादव के साथ होटल में राजस्थानी थाली का लुत्फ उठाते दिखे तेजप्रताप, फैंस बोले- थोड़ा संभल के

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 01:50 AM (IST)

    बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप शनिवार शाम अपने पिता के साथ डिनर करने पटना के एक होटल में पहुंचे। पिता लालू यादव के साथ डिनर की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए तेजप्रताप ने लिखा आज अपने पिता आदरणीय श्री लालू यादव जी के साथ रात्रि भोजन पर पटना के घुमर होटल में राजस्थानी थाली का आनंद लेने पहुंचे।

    Hero Image
    पिता लालू यादव के साथ होटल में राजस्थानी थाली का लुत्फ उठाते दिखे तेजप्रताप।

    पटना, जागरण ऑनलाइन डेस्क: बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शनिवार शाम अपने पिता के साथ डिनर करने पटना के एक होटल पहुंचे।

    पिता लालू यादव के साथ डिनर की फोटो, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए तेजप्रताप ने लिखा, "आज अपने पिता आदरणीय श्री लालू यादव जी के साथ रात्रि भोजन पर पटना के घुमर होटल में राजस्थानी थाली का आनंद लेने पहुंचे।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्साहित दिखे तेज प्रताप

    एक्स पर शेयर फोटो में तेज प्रताप यादव जहां बाकायदा कुर्ते में नजर आ रहे हैं, वहीं लालू यादव लोअर और ब्लैक टीशर्ट में नजर आ रहे हैं। होटल में बैठे पिता-पुत्र दोनों के सामने दो बड़ी राजस्थानी थाली नजर आ रही है। हालांकि उसमें भोजन नहीं परोसा गया है। पिता के साथ बैठे तेज प्रताप यादव काफी उत्साहित दिखाई दिए।

    क्या बोले तेज प्रताप के फॉलोवर्स

    तेज प्रताप की इस पोस्ट पर उनके फॉलोवर्स उन्हें पिता को घर का खाना खिलाने सलाह देते दिख रहे हैं। किडनी ट्रांसप्लांट की याद दिलाते हुए एक फॉलोवर ने होटल के खाने से परहेज करने की सलाह दी। वहीं, कुछ यूजर्स कमेंट बॉक्स में चारा घोटाले की याद दिलाते नजर आए।

    यह भी पढ़ें: ब्लैकमेल कर की शादी, फिर शकीला बनाकर मारने का प्रयास... चार बच्चों के बाप पर मतांतरण का आरोप

    हाल के दिनों में बढ़ी है लालू की सक्रियता

    बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद हाल के दिनों लालू यादव की बिहार और देश की राजनीति में सक्रियता काफी बढ़ी है। एक ओर जहां वे I.N.D.I.A. की बैठक में सक्रिय दिखाई दिखाई दिए, वहीं दूसरी ओर कभी टेनिस खेलते तो कभी अपने गृह जिले का दौरा करते दिखाई दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: 'I.N.D.I.A वाले किस खेत की मूली', शिक्षा मंत्री के सनातन वाले बयान पर उखड़े हरि सहनी; बोले- अधजल गगरी छलकत जाए

    Bihar: '...इसलिए प्रधामंत्री को गरीबों का दर्द मालूम है', पशुपति कुमार पारस ने PM मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे