Move to Jagran APP

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, ट्रांसफर व प्रतिनियुक्ति पर लगी रोक, दिशानिर्देश जारी

Bihar Teacher Update बिहार में राजकीय राजकीयकृत परियोजना एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के स्थानातंरण तथा प्रतिनियुक्ति पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। यानी कि बिहार में फिलहाल शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। इसे लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को आदेश जारी किया गया है। और भी दिशानिर्देश जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

By Jagran NewsEdited By: Sanjeev KumarPublished: Sun, 12 Nov 2023 09:37 AM (IST)Updated: Sun, 12 Nov 2023 09:37 AM (IST)
बिहार के शिक्षकों के ट्रांसफर व प्रतिनियुक्ति पर लगी रोक (जागरण)

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher Transfer News: राज्य सरकार ने राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के स्थानातंरण तथा प्रतिनियुक्ति पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से शनिवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को आदेश जारी किया गया है।

loksabha election banner

पढ़े दिशानिर्देश

इस आदेश के मुताबिक क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालयों तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा बड़ी संख्या में लिपिकों एवं शिक्षकों का स्थानांतरण व प्रतिनियोजन किया जाता है, जिसके कारण विद्यालय का पठन-पाठन एवं कार्यालय का कार्य प्रभावित होता है।

उक्त कर्मचारियों का मूल पदस्थापित स्थान के बदले प्रतिनियोजित कार्यालय में कार्य लिये जाते हैं। यह पूरी तरह से अनियमित एवं अमान्य है, जो एक अस्वस्थ परंपरा है। इस आलोक में यह आदेश दिया जाता है कि भविष्य में शिक्षक एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण एवं प्रतिनियोजन पर अगले आदेश तक रोक लगायी जाती है।

बिहार शिक्षक चरण 2.0 में वैकेंसी बढ़ी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC TRE 2.0) की द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के लिए सीटों की संख्या अब बढ़ाकर एक लाख 22 हजार 286 कर दी गई है। शिक्षा विभाग से पत्र प्राप्त होने के बाद आयोग ने शुक्रवार की देर शाम शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण की शेष 50 हजार 263 रिक्तियों को भी जोड़ दिया है।

रजिस्ट्रेशन में हो रही परेशानी

दूसरे चरण शिक्षक नियुक्ति के लिए पांच नवंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है। इसमें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है। इसको देखते हुए अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया में सुधार की मांग की है। अभ्यर्थियों ने कहा कि एसटीइटी 2019 के तीन विषयों का रिजल्ट संशोधित करके पुन: जारी किया गया है, भौतिकी का रिजल्ट नौ नवंबर को जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:

Chirag Paswan: 75 फीसदी आरक्षण बिल पर चिराग पासवान ने साफ किया अपना रुख, सीएम नीतीश को लेकर कह दी बड़ी बात

Jitan Ram Manjhi: नीतीश कुमार को कोई विषैला खाना दे रहा, तीन लक्षण इसके सबूत, जीतन राम मांझी का बड़ा दावा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.