Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC TRE Result 2023: प्राथमिक शिक्षक भर्ती का परिणाम भी जारी, कुल एक लाख 22 हजार 324 उम्‍मीदवार सफल घोषित

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 10:18 PM (IST)

    BPSC Primary TRE Result 2023 बीपीएससी ने प्राथमिक श‍िक्षक के पदों पर 24 व 25 अगस्‍त को आयोज‍ित हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम घोष‍ित कर दि‍ए हैं। प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) के 79 हजार 943 पदों के विरुद्ध 72 हजार 419 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। मालूम हो कि मंगलवार को भी आयोग ने उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षकों के परिणाम घोषित किए थे।

    Hero Image
    BPSC TRE Result 2023: प्राथमिक शिक्षक भर्ती के परिणाम जारी।

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक लाख 70 हजार 431 पदों के विरुद्ध एक लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है।

    इनमें उच्च माध्यमिक (11-12वीं) के 57 हजार 602 पदों के विरुद्ध 23 हजार 701, माध्यमिक (नौ व 10वीं) के 32 हजार 916 पदों के लिए विरुद्ध 26 हजार 204 तथा प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) के 79 हजार 943 पदों के विरुद्ध 72 हजार 419 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग के अध्‍यक्ष ने दी प्रेसवार्ता में जानकारी

    आयोग अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बुधवार को उक्त जानकारी प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कई पदों के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन ही नहीं किए थे। लगभग एक लाख 32 हजार सीटों के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसके आधार पर 93 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

    वहीं, कुल सीटों के विरुद्ध सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत 71.77 रहा। उच्च माध्यमिक की 57 हजार 602 सीटों पर नियुक्ति के लिए सिर्फ 37 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राथमिक शिक्षकों का परिणाम भी बुधवार की देर रात वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

    वहीं, उच्च माध्यमिक के सात विषय और माध्यमिक का परिणाम गुरुवार को अपलोड कर दिया जाएगा। वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को परिणाम के लिए शुक्रवार तक का भी इंतजार करना पड़ सकता है।

    परिणाम अपलोड होते ही क्रैश हुई वेबसाइट

    आयोग की वेबसाइट बुधवार को भी परिणाम अपलोड होते ही क्रैश हो गई। उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों को परिणाम डाउनलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

    शाम तक मगही, वनस्पति विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत, राजनीति विज्ञान, आंत्रप्न्योरशिप व भोजपुरी का ही परिणाम डाउनलोड हो सका।

    संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक भर्ती) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि उच्च माध्यमिक के बाद रात तक माध्यमिक व प्राथमिक का परिणाम अपलोड किया जाएगा। मगही में 27 सीटों के विरुद्ध दो अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

    विषयवार इतने अभ्‍यर्थी हुए सफल

    वहीं, बुधवार को जारी विषयों में वनस्पति विज्ञान की 2,738 के विरुद्ध 669, गृह विज्ञान की 1,275 के विरुद्ध 258, संगीत की 2,043 के विरुद्ध 672, राजनीति विज्ञान के 5354 के विरुद्ध 712, आंत्रप्न्योरशिप के 492 के विरुद्ध 140 तथा भोजपुरी के 49 सीटों के विरुद्ध सिर्फ पांच अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

    सरकार से निर्देश मिलने पर वेटिंग लिस्ट वालों को भी मौका अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि कई अभ्यर्थी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक दोनों परीक्षाओं में सफल हुए हैं।

    वह किसी एक में ही योगदान कर सकेंगे। ऐसी स्थिति में कई सीटें रिक्त होंगी। राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त होने पर आयोग इन सीटों पर नियुक्ति के लिए वेटिंग लिस्ट तैयार कर मेधा सूची जारी करेगा।

    उन्होंने बताया कि परिणाम पूरी तरह से औपबंधिक है। कई अभ्यर्थियों ने सीईटी उत्तीर्णता आदि से संबंधित अहर्ता की जानकारी आयोग को उपलब्ध नहीं कराई है, फिर भी उनका परिणाम जारी कर दिया गया है।

    सत्यापन के दौरान सभी दस्तावेज और प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में उनका परिणाम रद कर दिया जाएगा। इनके स्थान पर भी वेटिंग लिस्ट बनाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें - BPSC TRE Result 2023: हिंदी में 16.92 व उर्दू में 8.2% सीटों पर ही सफल, फारसी में भरीं सबसे कम सीटें

    यह भी पढ़ें - Bihar Teacher News: ग्रेजुएट प्रशिक्षित वेतनमान वाले शिक्षक बनेंगे मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश