Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के लाल पीयूष राज ने MSME हैकथॉन में लहराया परचम, जीता 15 लाख का ग्रांट

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 09:47 PM (IST)

    जमुई के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र पीयूष राज ने एमएसएमई के आइडिया हैकथॉन 4.0 में 15 लाख रुपये का प्रोडक्ट डेवलपमेंट ग्रांट जीता है। 29 हजार से अधिक प्रतिभागियों में से पीयूष समेत 488 का चयन हुआ। उनका विचार बिहार से चुने गए 4 विचारों में से एक था। एमएसएमई इनक्यूबेशन प्रोग्राम के तहत उन्हें अपने विचार को उत्पाद के रूप में विकसित करने का अवसर मिलेगा।

    Hero Image
    बिहार के पीयूष राज ने MSME हैकथॉन में जीता 15 लाख का ग्रांट

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के लाल ने एकबार फिर कमाल कर दिया है। जमुई के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र पीयूष राज ने ये साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। पीयूष राज ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) की तरफ से आयोजित आइडिया हैकथॉन 4.0 में 15 लाख रुपये का प्रोडक्ट डेवलपमेंट ग्रांट हासिल कर बिहार के साथ-साथ अपने जिले का भी नाम रौशन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के बेटे की ये उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि इस हैकथॉन में देशभर से 29 हजार से अधिक इनोवेटर्स ने भाग लिया था, जिनमें से सिर्फ 488 प्रतिभागियों का चयन इनक्यूबेशन और वित्तीय सहायता के लिए किया गया। जमुई के लाल का विचार इस प्रतियोगिता में न सिर्फ चयनित हुआ बल्कि बिहार से चुने गए 4 विचारों में से एक रहा।

    पीयूष का चयन उनके समर्पण, नई सोच और तकनीकी कौशल का प्रमाण है। एमएसएमई इनक्यूबेशन प्रोग्राम के तहत अब उन्हें अपने विचार को एक पूर्ण उत्पाद के रूप में विकसित करने का अवसर मिलेगा। यह प्लेटफॉर्म युवा प्रतिभाओं को न सिर्फ तकनीकी सहयोग देता है बल्कि उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रखने का भी मौका देता है।

    पीयूष राज की इस कामयाबी से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। वहीं, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जमुई के लिए भी यह एक गौरव का क्षण है। पीयूष की इस ऐतिहासिक कामयाबी ने कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किया है। कॉलेज प्रशासन ने भी अपने होनहार छात्र की इस अद्भुत सफलता पर खुशी जतायी है।

    फिलहाल पीयूष राज की इस सफलता ने ये साबित कर दिया कि बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अगर उन्हें सही मंच और समर्थन मिले तो वे वैश्विक स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं।