Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबलपुर में बैंक से 14 किलो सोने की हुई थी लूट, तीन किलो से अधिक गोल्ड के साथ गया से दो गिरफ्तार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 10:42 PM (IST)

    बिहार एसटीएफ ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंसाफ बैंक में हुई लूटपाट के मामले में गया से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन किलो से अधिक सोना बरामद हुआ है जिसकी कीमत तीन करोड़ से अधिक है। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश दास और इंद्रजीत दास शामिल हैं जिन पर कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

    Hero Image
    सोने के साथ गया से दो आरोपी किए गए गिरफ्तार। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित इंसाफ बैंक की शाखा से करीब 14.87 किलो सोने के आभूषण और पांच लाख की नकदी की लूट के मामले में बिहार एसटीएफ ने गया से दो आरोपितों, राजेश दास उर्फ आकाश दास और इंद्रजीत दास को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों के पास से 3.112 किलो ग्राम सोना भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार सोने की कीमत तीन करोड़ से अधिक बताई जा रही है। गिरफ्तार राजेश दास पर बिहार के विभिन्न जिलों के साथ ही झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।

    दोनों आरोपितों को जबलपुर ले गई पुलिस

    बरामद आभूषण के साथ रविवार को दोनों आरोपितों को जबलपुर पुलिस अपने साथ ले गई। नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने लूट के सोने के साथ दो आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

    पुलिस मुख्यालय के अनुसार जबलपुर जिला के खितौला थाना क्षेत्र में इंसाफ बैंक की शाखा में 11 अगस्त, 2025 को हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की थी।

    जांच में बिहार से जुड़े लुटेरों की जानकारी मिलने पर बिहार एसटीएफ ने डीएसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।

    गया का है एक अपराधी

    इस दौरान एक अपराधी की पहचान गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बीजा टोला निवासी राजेश दास उर्फ आकाश दास के रूप में हुई।

    राजेश दास पर गया के बाराचट्टी, शेरघाटी, जमुई के चकाई, रोहतास के नोखा, बेंगाबाद, बांका के चांदन, गिरिडीह के निमियाघाट, सासाराम के मुफ्फसिल, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ कोतवाली और ओडिशा के बीरभूमि पुलिस थाने में कांड दर्ज हैं।

    जांच के क्रम में शेरघाटी थाना के भरारी निवासी इंद्रजीत दास उर्फ सागर की भी पहचान हुई। इनको छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

    गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में लूटे गए सोने में से तीन किलो से अधिक सोना बरामद भी किया गया। एसटीएफ के मुताबिक पूछताछ के बाद रिपोर्ट तैयार की गई है।

    बरामद सोना के आभूषण एवं उक्त गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जबलपुर पुलिस द्वारा की जा रही है। संलिप्त अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।