Bihar STET Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया एसटीईटी का रिजल्ट, 70.25% अभ्यर्थी पास
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीईटी का रिजल्ट (STET Result 2024) जारी कर दिया है। इस साल 70.25% अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर 1 में 73.77% और पेपर 2 में 64.44% अभ्यर्थी सफल रहे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। एसटीईटी पेपर-1 (9 से 10वीं) में 263911 शामिल जिसमें 194697 सफल हुए।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 का परिणाम (Bihar STET Result 2024) सोमवार को जारी किया। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशाेर ने परिणाम जारी करते हुए बताया कि पेपर वन और टू के कुल 45 विषयों में 4,23,822 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 2,97,747 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यानी कुल 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
परीक्षा परिणाम परीक्षा समिति के वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर देखा सकता है। अभ्यर्थी वेबसाइट के रिजल्ट लिंक पर जाकर अपने यूजर आइडी के रूप में एप्लिकेशन आइडी एवं पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि अंकित करते हुए अपना परीक्षा फल देख सकते हैं।
पेपर-1 और पेपर-2 का परिणाम
परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पेपर -वन की परीक्षा 18 से 29 मई और पेपर-टू की परीक्षा 11 से 20 जून तक सीबीटी के माध्यम से आनलाइन आयोजित हुई थी।
पेपर -वन में सीबीटी के माध्यम से कुल 16 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 2,63,911 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें से 1,94,697 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पेपर - वन में कुल 73.77 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
जल्द मिलेगा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र
इसी तरह पेपर -टू में सीबीटी के माध्यम से 29 विषयों की परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा में 1,59,911 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें से 1,03,050 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पेपर -टू में कुल 64.44 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का परीक्षा समिति द्वारा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
अध्यक्ष ने बताया कि सीटीईटी 2024 में पूछे गए प्रश्न बहुविकल्पीय थे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक था। इस परीक्षा में गलत उत्तर पर के लिए निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं था। कुल 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे गए थे।
दूसरी एसटीईटी परीक्षा शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण के परीक्षा परिणाम की घोषणा की जा रही है।
पूरे बिहार में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शिक्षा विभाग स्तर पर शिक्षकों के स्वीकृत पदों का आकलन किया जाएगा। इसके बाद ही अगली परीक्षा की तिथि पर निर्णय लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।