Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जल्द होगा जारी, एग्जाम इस डेट से शुरू होने का अनुमान

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 03:27 PM (IST)

    सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CBSE) की ओर से जल्द ही कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं थ्योरी एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी किया जा सकता है। पिछले वर्ष के पैटर्न एवं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू की जा सकती हैं। इस बार दोनों कक्षाओं को मिलाकर 44 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में भाग लेंगे।

    Hero Image
    CBSE Date Sheet 2024 जल्द होगी जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। स्टूडेंट्स एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं। इसके साथ ही उन्हें एग्जाम डेट शीट जारी होने का भी बेसब्री से इंतजार है ताकी वे परीक्षा तिथियों की जानकारी विषयानुसार जान सकें। आपको बता दें कि यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल इस माह के अंत में या दिसंबर 2024 माह में जारी किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई बोर्ड 10th 12th डेटशीट 2025 ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी। इसके बाद स्टूडेंट्स अपनी क्लास के अनुसार दिए लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर पायेंगे।

    15 फरवरी से थ्योरी एग्जाम शुरू होने का अनुमान

    आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी 2025 से शुरू किये जा सकते हैं। पिछले वर्ष कक्षा 10वीं के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक संपन्न करवाई गई थीं वहीं 12वीं कक्षा के लिए बोर्ड एग्जाम्स का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक करवाया गया था।

    44 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में होंगे शामिल

    सीबीएसई की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस वर्ष हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं में 44 लाख से अभी अधिक स्टूडेंट्स ने नामांकन किया है। ये सभी छात्र बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले पाएंगे बशर्ते उनके स्कूल में अटेंडेंस 75 फीसदी से कम नहीं होनी चाहिए। अभी हाल ही में सीबीएसई ने 75 प्रतिशत से कम अटेंडेंस वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में भाग लेने से रोकने के लिए कहा है। हालांकि विशेष परिस्थित, मेडिकल इमरजेंसी के चलते उन्हें इसमें छूट दी जाएगी।

    सीसीटीवी की निगरानी में होंगी परीक्षाएं

    छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारियों को पहले से ही पुख्ता कर लें, बोर्ड की ओर से नकलविहीन परीक्षा करवाने के लिए सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया गया है। इन सभी सीसीटीवी को कंट्रोल रूप से जोड़ा जायेगा ताकी परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।

    यह भी पढ़ें- Delhi School Closed: 10वीं-12वीं को छोड़कर ऑनलाइन क्लासेज में शिफ्ट हुए दिल्ली के स्कूल, हरियाणा के विद्यालयों में अवकाश घोषित