Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Prepaid Meter Recharge: स्मार्ट प्री-पेड मीटर कराएं रिचार्ज, नहीं तो कट जाएगी बिजली

    Updated: Wed, 22 May 2024 05:54 PM (IST)

    कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी की मौसम है। एक साथ सभी बकायेदारों का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। बता दें कि दो मई को ईईसीएल कंपनी सिस्टम में नए टैरिफ को लोड कर रही थी। इस कारण तकनीकी खराबियां आ गई। 13 दिनों तक मीटर रिचार्ज करने का कार्य ठप रहा। उसके बाद बिजली कंपनी के सिस्टम में खराबियां आ गईं।

    Hero Image
    स्मार्ट प्री-पेड मीटर कराएं रिचार्ज, नहीं तो कट जाएगी बिजली

    जागरण संवाददाता, पटना। स्मार्ट प्री-पेड मीटर रिचार्ज होने लगा है। दो मई से चल रही तकनीकी खराबियां दूर हो गई। बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर तीन दिनों के अंदर मीटर रिचार्ज करने का आग्रह कर रही है। मंगलवार से मैसेज भेजने का कार्य शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार से बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने की योजना बनी है। वह भी काफी कम संख्या में उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटेगा। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी की मौसम है। एक साथ सभी बकायेदारों का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।

    बिजली उपभोक्ताओं को मिला ये मैसेज

    उन्होंने कहा, मैसेज भेजकर सूचना दी जा रही है कि तकनीकी कारणों से विगतम कुछ दिनों से आपकी ऊर्जा खपत के विरुद्ध बैलेंस में कटौती नहीं हो रही थी, जिसकी सूचना आपको दी गई थी। तकनीकी समस्या का समाधान कर दिया गया है एवं आपका बैलेंस.... है। अनुरोध है कि कुपया अपने एकाउंट को अगले तीन दिनों में रिचार्ज कर लें, अन्यथा आपकी विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है। यदि रिचार्ज कर लिया गया हो तो इस मैसेज पर ध्यान न दें।

    बता दें कि दो मई को ईईसीएल कंपनी सिस्टम में नए टैरिफ को लोड कर रही थी। इस कारण तकनीकी खराबियां आ गई। 13 दिनों तक मीटर रिचार्ज करने का कार्य ठप रहा। उसके बाद बिजली कंपनी के सिस्टम में खराबियां आ गईं।

    दो मई से अब तक माइनस बैलैंस होने के बाद भी बिजली कंपनी कनेक्शन नहीं काटी है। अब शुक्रवार से माइनस बैलेंस वालों का कनेक्शन काटने की योजना बनी है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Bill: बिजली बिल बनने के 10 दिनों बाद कटने लगा डिफरमेंट चार्ज, उपभोक्ताओं के उड़े होश

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur Bijli News: एबी स्विच लगाने के लिए सात घंटे ठप कर दी बिजली आपूर्ति, पानी के लिए मचा हाहाकार