Bhagalpur Bijli News: एबी स्विच लगाने के लिए सात घंटे ठप कर दी बिजली आपूर्ति, पानी के लिए मचा हाहाकार
जबारीपुर हवाई अड्डा के पास छह ट्रांसफार्मरों के एबी स्विच लगाने के लिए सुबह दस बजे जेल फीडर को बंद कर दिया गया। इस कारण इस फीडर से जुड़े इलाकों घंटों बिजली गुल रही। कार्य पूरा करने में करीब सात घंटे लगा दिए गए। एबी स्विच लगाने का काम शाम पांच बजे तक चला। इसके बाद फीडर को चालू कर शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति की गई।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। एसएलडीसी से पर्याप्त बिजली मिलने के बाद भी मंगलवार को उमस भरी गर्मी में शहर के लोगों के घंटों बिजली संकट का सामना करना पड़ा। जबारीपुर हवाई अड्डा के पास छह ट्रांसफार्मरों के एबी स्विच लगाने के लिए सुबह दस बजे जेल फीडर को बंद कर दिया गया। इस कारण इस फीडर से जुड़े इलाकों घंटों बिजली गुल रही।
कार्य पूरा करने में करीब सात घंटे लगा दिए गए। एबी स्विच लगाने का काम शाम पांच बजे तक चला। इसके बाद फीडर को चालू कर शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति की गई। इस दौरान इस फीडर से जुड़े इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा रहा।
अघोषित बिजली कटौती की वजह से 10 हजार से अधिक आबादी गर्मी में परेशान रही। इसका प्रतिकूल असर व्यवसाय पर भी पड़ा। महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इन इलाकों में नंगे तारों को बदलकर वहां कवर्ड वायर लगाने काम पांच-छह माह पहले ही किया जा चुका है।
ठंड के मौसम में ही एबी स्विच लगाने का काम पूरा हो जाना चाहिया था, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मी का इंतजार कर रहे थे। यही नहीं, हाल में एक बार फिर मुख्यालय से ब्रेकडाउन होने या फिर किसी भी काम के लिए तीन घंटे से अधिक देर के लिए बिजली बंद नहीं रखने की सख्त हिदायत दी गई थी।
बावजूद इसके मुख्यालय के निर्देशों की स्थानीय अधिकारियों द्वारा अनदेखी कर सात घंटे बिजली आपूर्ति बंद रखी गई। बिजली कटौती की यही स्थिति भीखनपुर उपकेंद्र के त्रिमूर्ति फीडर से जुड़े इलाकों की भी रही।
मेंटेनेंस के लिए तीन घंटे फीडर रखा बंद
11 हजार वोल्ट लाइन के मेंटेनेंस के लिए करीब तीन घंटे फीडर को बंद रखा गया। सुबह सात बजे से 9:45 बजे तक मेंटेनेंस कार्य चला। इसके बाद फीडर को चालू कर मुंदीचक, भीखनपुर, नयाटोला सहित इस फीडर से जुड़े मोहल्लों में बिजली आपूर्ति की गई।
उधर, भीखनपुर, घंटाघर, आदमपुर, तिलकामांझी, मायागंज, बरारी, मोजाहिदपुर, मिरजानहाट, इशाकचक, नयाचक, लालूचक, डिक्शन रोड, पटलबाबू रोड, मसाकचक, मानिक सरकार, नयाबाजार सहित कई मोहल्लों में ट्रिपिंग की समस्या रही। बिजली आती-जाती रही। इसकी वजह से इन क्षेत्रों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यही नहीं, कुछ जगहों में लो वोल्टेज की भी परेशानी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।