Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला, कक्षाओं में जाकर बच्चों से बात करेंगे इंस्पेक्शन ऑफिसर

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 02:54 PM (IST)

    सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण अधिकारी कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। निरीक्षण के दौरान वे शिक्षकों से भी बात करेंगे और अध्ययन-अध्यापन की स्थिति का जायजा लेंगे। निरीक्षण अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस पर कम से कम तीन विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपेंगे।

    Hero Image
    विद्यालय निरीक्षण अधिकारी वर्ग में जाकर बच्चों से करेंगे बात

    जागरण संवाददाता, पटना। सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण में लगे निरीक्षण अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस पर कम से कम तीन विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के क्रम में वर्ग में जाकर बच्चों से बात करेंगे और उनकी कठिनाई को दूर करने का प्रयास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ाई की जानकारी लेंगे

    संबंधित वर्ग शिक्षक से पूछताछ कर अध्ययन-अध्यापन से रूबरू होंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी को नियमित रूप से प्रत्येक कार्य दिवस कम से कम तीन विद्यालयों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है।

    उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 की पढ़ाई शुरू हो गई है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने क्रम में विद्यालयों का निरीक्षण किया जाना अति आवश्यक है। निरीक्षण अधिकारी वैसे विद्यालयों में जाएं, जिनका अब तक निरीक्षण नहीं हुआ है।

    अविलंब विद्यालयों व्याप्त कठिनाई को दूर करेंगे

    जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि किसी विद्यालय के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर शिकायत प्राप्त हुई तो निरीक्षण अधिकारी द्वारा उक्त विद्यालयों का निरीक्षण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक तिथि को निरीक्षण के क्रम में दिए गए प्रपत्र में आवश्यक रूप से मंतव्य देंगे।

    साथ ही उक्त विद्यालय में पाई गई कमियों का निराकरण यथाशीघ्र करेंगे। विद्यालय और वर्ग में किसी तरह की समस्या या परेशानी हो तो सुझाव भी देंगे। विद्यालय में नियमित रूप से कितने बच्चों की उपस्थिति है और कितने बच्चे मध्याह्न भोजन कर रहे प्रपत्र में जिक्र करेंगे।

    निरीक्षक यह भी देखेंगे मध्याह्न भोजन करने वाले प्रपत्र पर प्रधानाध्यापक के अलावा विद्यालय के शिक्षक हस्ताक्षर कर रहे या नहीं। कितने बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया स्कूल को दिए प्रपत्र पर प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षकों का हस्ताक्षर होना आवश्यक है।

    यदि विद्यालय में बड़ी समस्या है जिनको दूर करने में परेशानी हो तो निरीक्षण अधिकारी अपने वरीय अधिकारी को सूचित कर इसका निदान कराएंगे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी, खत्म होंगे 534 बीईओ के पद

    Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की सैलरी को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ सकता है बकाया वेतन

    comedy show banner
    comedy show banner