Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का अंकपत्र और प्रमाणपत्र, इन स्‍कूलों के छात्रों को नहीं मिलेगा लाभ

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 08:07 AM (IST)

    Bihar Board 10th Result Update बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के लिए जारी कर दी मार्क्‍स शीट और औपबंधिक प्रमाणपत्र जानिए कहां से और कैसे कर सकेंगे हास ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    BSEB, Bihar Board News: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक परीक्षा 2022 का अंकपत्र। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar School Examination Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2022 का अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं विद्यालय क्रास लिस्ट जारी कर दिया है। 12 जून से विद्यार्थी अपने स्कूल से जाकर प्राप्त कर सकते हैं। नौ जून ये सभी प्रमाण पत्र जिलावार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोसी एवं तिरहुत प्रमंडल के लिए नौ जून को व दरभंगा, पटना, मगध एवं सारण प्रमंडल के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लिए 10 जून को विशेष दूत से सभी कागजात भेजा जाएगा। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 10 एवं 11 जून से यह वितरण के लिए उपलब्ध रहेगा। 

    त्रुटि होने पर स्कूल कराएगा सुधार

    बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अंक प्रमाण, औपबंधिक प्रमाण पत्र या क्रास लिस्ट को सबसे पहले विद्यालय में सुरक्षित अभिलेख से मिलान करेंगे। इस दौरान छात्रों के प्रमाण पत्र में अंक पत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो, किसी दूसरे का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नहीं होने की स्थिति में प्रमाण पत्र छात्रों को नहीं दिया जाएगा। ऐसे प्रमाण पत्र को साक्ष्य के साथ विद्यालय के द्वारा अपने पत्र के साथ समिति कार्यालय के अकादमिक भवन अवस्थित संबंधित जिला के परीक्षा प्रशाखा (माध्यमिक) में 15 जून तक अनिवार्य रूप से जमा कराएंगे। वहां से सुधार कराने के बाद विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। 

    शुल्क जमा नहीं करने वाले को नहीं मिलेगा अंक पत्र

    बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क अब तक नहीं जमा कराने वाले को प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध कराने की बात कही है। ऐसे विद्यालयों की सूची http://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड है। इन विद्यालयों के प्रधान नौ से 15 जून तक बकाया राशि का भुगतान यदि कर देते हैं तो उन्हें शुल्क भुगतान के बाद ही अंक प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में बकाया शुल्क जमा नहीं करने वाले विद्यालयों को अंक पत्र संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।