Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Sand Mining: बिहार में बालू खनन पर सख्ती, अब परमिशन से ज्यादा निकालने पर होगी कार्रवाई

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 08:24 AM (IST)

    बिहार में बालू खनन को लेकर खनिज विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। नए नियमों के अनुसार, परमिशन से ज्यादा बालू खोदने पर कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है और जिला खनन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

    Hero Image

    बालू खनन पर बिहार सरकार सख्त। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश की नदियों से लगातार तीन महीने खनन पर लगी रोक अक्टूबर के मध्य में ही समाप्त हो चुकी है और नदियों से एक बार फिर बालू खनन शुरू है। लेकिन, इस बीच खान एवं भू-तत्व विभाग को ऐसी जानकारियां मिल रही हैं कि बंदोबस्तधारी को नदी घाट में जितनी गहराई में खनन की अनुमति है वे उससे अधिक गहराई तक खनन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना प्राप्त होने के बाद विभाग सख्त हो गया है। विभाग की ओर से सभी जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों के साथ ही सभी सहायक खनिज निदेशकों को एक पत्र जारी किया गया है।

    जिसमें कहा गया है कि विभाग के पास ऐसी जानकारी है जहां पर्यावरण स्वीकृति में निर्धारित क्षेत्र के बाहर और अधिक गहराई में खनन किया जा रहा है, ऐसा होना गलत है।

    लिहाजा खनिज विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र में स्थित सभी बालू घाटों की सघन जांच करें। यदि ऐसी कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो नियमों के आधार पर दोषी लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

    पत्र में अधिकारियों को यह हिदायत भी दी गई है कि जो बालू घाट अब तक नीलाम नहीं हुए हैं, उनकी नए सिरे से नीलामी की व्यवस्था करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि ऐसे बालू घाटों से अवैध बालू खनन न होने पाए। यदि जांच के दौरान कोई पकड़ा जाता है तो उसकी पहचान कर उसके खिलाफ पुलिस केस किया जाए और कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।