Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Salary: इन शिक्षकों को नहीं मिलेगा वेतन, सीधा ऊपर से आया ऑर्डर; कर्मचारियों में हड़कंप

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 02:14 PM (IST)

    बिहार के विश्वविद्यालयों द्वारा शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों और कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    डाटा अपलोड नहीं करने वाले शिक्षकों का रुकेगा वेतन

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों द्वारा शिक्षा विभाग के निर्देशों का अनुपालन नहीं किए जाने की शिकायतें आम हैं। तय अवधि तीन माह में भी विश्वविद्यालयों ने शिक्षकों और कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है। साथ ही उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में भी उदासीनता बरती जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने कुलसचिवों को सख्त हिदायत दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने कुलसचिवों को आगाह करते हुए कहा है कि सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का डाटा पे-रौल मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड करें। जिन शिक्षकों और कर्मियों का डाटा अपलोड नहीं हुआ है। ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन बंद होगा। साथ ही विभाग उन शिक्षकों और कर्मचारियों का ब्योरा मांगा है जिनकी सेवा नियमित नहीं है।

    शिक्षकों के वेतन भुगतान पर संकट

    अगर सप्ताह भर में शिक्षा विभाग को ब्योरा नहीं उपलब्ध कराया गया तो उन शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन भुगतान पर संकट होगा।

    उच्च शिक्षा निदेशालय के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में विश्वविद्यालयों द्वारा 345 करोड़ रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध कराया गया है।

    इस मामले में सभी कुलसचिवों को पत्र लिख कर आगाह किया गया है कि जिन मदों में दी गई राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र (यूसी) शिक्षा विभाग को नहीं कराया है, उतनी राशि काटकर उन मदों में आगे विश्वविद्यालयों को पैसा जारी किया जाएगा। बिना उपयोग के जमा पड़ी राशि को भी विभाग को लौटाने का निर्देश दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: सक्षमता पास शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, भूलकर भी ना करें ये गलती; सीधा दर्ज होगी F.I.R

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher: शिक्षकों की नहीं चलेगी चालाकी, अब 2 समय करनी होगी मुंह दिखाई; नई व्यवस्था लागू