Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: अब होगा 'महासंग्राम'! NDA और I.N.D.I.A के दलों में तकरार की नौबत, इस सीट पर फंसा पेंच

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 05:10 PM (IST)

    रूपौली विधानसभा सीट को लेकर महासंग्राम होना तय माना जा रहा है। एनडीए और महागठबंधन के दलों के बीच टकराव की नौबत आ गई है। महागठबंधन की सहयोगी भाकपा ने भी रूपौली पर दावा कर दिया है। पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बुधवार को कहा- पार्टी ने रूपौली में अपना उम्मीदवार देने का निर्णय किया है। निर्णय से महागठबंधन के दलों के नेतृत्व को अवगत करा दिया है।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और चिराग पासवान (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव को लेकर लिए एनडीए और महागठबंधन के दलों के बीच टकराव की नौबत आ गई है। 2020 में जदयू की बीमा भारती जीती थीं। वह अब राजद में हैं, लेकिन महागठबंधन की सहयोगी भाकपा ने भी रूपौली पर दावा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बुधवार को कहा- पार्टी ने रूपौली में अपना उम्मीदवार देने का निर्णय किया है। निर्णय से महागठबंधन के दलों के नेतृत्व को अवगत करा दिया है। उस सीट पर महागठबंधन के किसी अन्य दल की तुलना में हमारी दावेदारी मजबूत है।

    भाकपा की दावेदारी ने बढ़ाया राजद का संकट

    2020 में वहां भाकपा उम्मीदवार को करीब 42 हजार वोट आया था। 1995 में भाकपा के बाल किशोर मंडल की जीत हुई थी। पार्टी 1972 से इस सीट पर चुनाव लड़ रही है। भाकपा की दावेदारी के बाद राजद का संकट बढ़ गया है, क्योंकि राजद टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण ही बीमा भारती को विस की सदस्यता से त्याग पत्र देना पड़ा था।

    राजद से करार भी था कि अगर वह लोकसभा चुनाव हारती हैं तो विस उप चुनाव में भी उन्हें राजद अपना उम्मीदवार बनाएगा।

    एनडीए के दलों में भी हो सकती है तकरार

    कुछ ऐसा ही दावा एनडीए में शामिल लोजपा (रा) का भी है। 2020 में लोजपा उम्मीदवार शंकर सिंह रूपौली में दूसरे नम्बर पर रहे थे। वह 2005 के फरवरी वाले विधानसभा चुनाव में विधायक भी बने थे।

    शंकर सिंह लोजपा (रा) के अध्यक्ष चिराग पासवान से मिलने दिल्ली गए हैं। टिकट न मिलने पर उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना है। रूपौली में 14 जून से नामांकन शुरू हो रहा है।

    ये भी पढ़ें- '8 से 10 महीनों में गिर जाएगी मोदी सरकार', बिहार के MP का चौंकाने वाला दावा; कहा- मैं चुनाव जीतकर...

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश को पहला झटका, इस कद्दावर नेता ने थाम लिया लालू का 'लालेटन'