Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश को पहला झटका, इस कद्दावर नेता ने थाम लिया लालू का 'लालटेन'
लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं और देश में फिर से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई है। चुनाव के बाद बिहार में नीतीश कुमार को पहला झटका लगा है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह ने जनता दल यूनाइटेड को बाय-बाय कह दिया है। वह फिर से लालू की राजद में शामिल हो गए हैं।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News In Hindi लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लगा है। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बेटे अजीत सिंह ने जदयू को छोड़ वापस से आरजेडी ज्वाइन कर ली है। लालू यादव के साथ अजीत सिंह की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
बता दें कि सियासी गलियारों में चर्चा है कि अजीत सिंह (Ajit Singh) रामगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। अजीत सिंह ने लोकसभा चुनाव के बीच राजद छोड़ जदयू ज्वाइन की थी, लेकिन अब वहां पर उनका मोह भंग हो गया है।
'मैं अब आईएनडीआईए गठबंधन के...'
अजीत सिंह ने जदयू छोड़ने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि संविधान विरोधी साम्प्रदायिक शक्तियों को पराजित करने के लिए जदयू को छोड़ा है। अजीत सिंह ने कहा, "मैं अब आईएनडीआईए गठबंधन के समर्थन में प्रचार-प्रसार करूंगा"।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'तेजस्वी ये बात अच्छे से जान लें कि...', लालू के लाल पर भड़की JDU; कहा- नहीं चलेगी दादागिरी
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अब होगा 'महासंग्राम'! NDA और I.N.D.I.A के दलों में तकरार की नौबत, इस सीट पर फंसा पेंच