Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सासाराम में 19 करोड़ की लागत से बनेगी 10 किलोमीटर लंबी सड़क, धरमपुरा से NH-30 तक सुधरेगी कनेक्टिविटी

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 09:41 PM (IST)

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सासाराम में धरमपुरा बराव पथ से एनएच-30 तक 10.5 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को स्वीकृति दी है। इस सड़क के निर्माण में 19 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च होंगे। ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने 2025-26 के बजट में ग्रामीण कार्य विभाग के लिए 175 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

    Hero Image
    बिहार सासाराम में 19 करोड़ से बनेगी 10.5 किमी लंबी सड़क

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सासाराम-1 कार्य प्रमंडल सासाराम के धरमपुरा बराव पथ से एनएच-30 तक 10.5 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। चौधरी ने कहा इस सड़क के निर्माण में 19 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी और बेहतर बनाने के लिए ये फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमुख्यमंत्री ने बताया कि साल 2025-26 के बजट में ग्रामीण कार्य विभाग ने सड़क निर्माण कार्य के लिए कुल 175 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस सड़क के लिए जरूरी प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृतियां पहले ही मिल चुकी हैं। सरकार की ओर से यह भी देखा गया है कि इस सड़क से जुड़ी लागत और अन्य दायित्व तय सीमा के भीतर रहें।

    उन्होंने कहा कि गांवों के लोगों को इस सड़क के बनने से आवागमन में बड़ी सुविधा होगी, साथ ही इलाके का आर्थिक और सामाजिक विकास भी तेजी से होगा। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।