Bihar News: अब सरकारी अस्पतालों में नहीं होगी दवाओं की कमी! नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा काम
बिहार सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराने की योजना के तहत लगभग 250 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह धनराशि मेडिकल कॉलेज जिला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए जारी की गई है। दवाओं की खरीद के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं जिसमें खरीद का कुछ हिस्सा बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम द्वारा किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में रोगियों को मुफ्त दवाएं मुहैया कराने की पूर्व से चल रही योजना के तहत करीब ढ़ाई सौ करोड़ रुपये का आवंटन स्वीकृत किया है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत मेडिकल कालेज अस्पतालों और अन्य चिकित्सा शैक्षणिक संस्थानों के लिए कुल 136.91 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
इसके अलावा जिला एवं अनुमंडलीय अस्पतालों को 90 करोड़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 23.08 करोड़ का आवंटन स्वीकृत किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दवाओं के लिए राशि स्वीकृत करने के साथ ही विभाग ने दवाओं की खरीद के लिए गाइडलाइन भी जारी की है।
मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के लिए स्वीकृत राशि में से 70 प्रतिशत हिस्सा बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम के स्तर पर खर्च होगा और वह दवाओं की खरीद करेगा।
शेष 30 प्रतिशत राशि से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अपने स्तर पर स्थानीय बाजार से दवाएं खरीद सकेंगे। दूसरी ओर जिला अस्पतालों की राशि में से 80 प्रतिशत राशि का उपयोग स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना करेगा जबकि 20 प्रतिशत राशि से सिविल सर्जन दवाओं की खरीद कर सकेंगे।
अस्पतालवार दवाओं के लिए आवंटित राशि
- पीएमसीएच, पटना - 36.80 करोड़
- डीएमसीएच, दरभंगा - 26.40 करोड़
- एनएमसीएच, पटना - 8 करोड़
- एएनएमसीएच, गया - 14.40 करोड़
- जेएलएनएमसीएच, भागलपुर - 14.40 करोड़
- एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर - 36 करोड़
- इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान - 3.20 करोड़
- राजकीय दंत महाविद्यालय, पैठान, रहुई - 2.40 करोड़
- जीएमसीएच, बेतिया - 3.20 करोड़
- बिम्स, पावापुरी - 4.80 करोड़
- जेकेटीएमसीएच, मधेपुरा - 1.60 करोड़
- जीएमसीएच, पूर्णिया - 2.40 करोड़
- श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल - 80 लाख
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।