Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पटना सहित इन 5 शहरों के स्टेशन होंगे विकसित, ट्रेन परिचालन की क्षमता पांच सालों में होगी दोगुनी

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 10:38 PM (IST)

    भारतीय रेलवे ने 2030 तक 48 प्रमुख शहरों में ट्रेन संचालन क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है, जिसमें बिहार के पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और गया शामि ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या और माल ढुलाई की मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देश के 48 प्रमुख शहरों में वर्ष 2030 तक ट्रेन संचालन क्षमता बढ़ाने की दिशा में बड़ी योजना बनाई है।

    इसमें बिहार के पांच प्रमुख शहर शामिल किए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर दबाव कम करना और यात्रियों को सुगम, समयबद्ध तथा बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है। बिहार में पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व गया शहर के स्टेशन विकसित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्रालय के अनुसार, इस योजना के तहत मौजूदा रेलवे अवसंरचना को सशक्त किया जाएगा। प्रमुख स्टेशनों पर नए प्लेटफार्म का निर्माण, टर्मिनलों का विस्तार, स्टेबलिंग और पिट लाइनों की संख्या बढ़ाने जैसे कार्य किए जाएंगे, ताकि एक साथ अधिक ट्रेनों का संचालन संभव हो सके। इसके साथ ही आधुनिक सिग्नल प्रणाली, अतिरिक्त ट्रैक और यार्ड सुविधाओं को भी विकसित किया जाएगा।

    योजना में केवल मुख्य स्टेशनों पर ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में नए टर्मिनल विकसित करने पर भी जोर दिया गया है। इससे ट्रैफिक का बेहतर वितरण होगा और शहर के केंद्रीय स्टेशनों पर भीड़ कम होगी। इससे उपनगरीय और लंबी दूरी के यात्रियों दोनों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। कुछ कार्य अल्पकालिक आधार पर जल्द पूरे किए जाएंगे, जबकि बड़े प्रोजेक्ट्स को मध्यम और दीर्घकालिक दृष्टि से तैयार किया गया है। लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में यात्री और माल दोनों प्रकार के ट्रैफिक के लिए पर्याप्त क्षमता उपलब्ध कराई जा सके।