Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उनके घर चूल्‍हा नहीं जला होगा...', CM नीतीश कुमार के दोस्‍त ने तेजस्‍वी के 'अभी खेला बाकी है' पर दिया जवाब

    Bihar Politics बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन चुकी है। नीतीश कुमार के सीएम बनने के साथ भाजपा से विजय कुमार स‍िन्‍हा और सम्राट चौधरी ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ली है। वहीं नीतीश कुमार के कैबिनेट में एक निर्दलीय विधायक समेत कुल 6 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। बिहार में जल्‍द ही मंत्रिमंडल का विस्‍तार होगा।

    By Agency Edited By: Prateek Jain Updated: Sun, 28 Jan 2024 08:35 PM (IST)
    Hero Image
    'उनके घर चूल्‍हा नहीं जला होगा...', उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्‍वी के खेला बाकी है पर दिया जवाब। (फाइल फोटो)

    एएनआई, पटना। बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन चुकी है। नीतीश कुमार के सीएम बनने के साथ भाजपा से  विजय कुमार स‍िन्‍हा और सम्राट चौधरी ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ली है। वहीं, नीतीश कुमार के कैबिनेट में एक निर्दलीय विधायक समेत कुल 6 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। बिहार में जल्‍द ही मंत्रिमंडल का विस्‍तार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटनाक्रम के बाद नीतीश कुमार की पार्टी से अलग हुए राष्‍ट्रीय लोक जनता दल के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्‍वी यादव के बयान- 'खेला होना बाकी है' पर प्रतिक्रिया दी है। उपेंद्र कुशवाहा एनडीए का हिस्‍सा हैं। नीतीश कुमार से उनकी अच्‍छी दोस्‍ती है।

    कुशवाहा ने कहा कि यही स्‍वभाविक गठबंधन है, जनता ने इसे ही बहुमत दिया था। नीतीश कुमार बीच में गलत रास्‍ते पर चले गए थे, जिसका नुकसान उनको भी हो रहा था और राज्‍य को भी हो रहा था। अब वे वहां से बाहर आ गए हैं, अब उनका भी भला होगा, राज्‍य का भी भला होगा। 

    जब उनसे तेजस्‍वी के खेला होना बाकी है वाले बयान पर सवाल किया गया तो  उन्‍होंने कहा‍,

    अब तेजस्‍वी अपनी चिंता करें, खेला क्‍या बाकी है? आज उनके घर चूल्‍हा नहीं जला होगा! यही खेला बाकी है। पीएम मोदी के नेतृत्‍व में एनडीए लोकसभा की सभी 40 सीटें जी‍तेगा इसमें काेई कन्फ्यून नहीं है।  

    यह भी पढ़ें -

    Nitish Kumar: राजद ने नीतीश कुमार के आदमी होने पर उठाया सवाल, महागठबंधन तोड़ने पर इस नेता का फूटा गुस्‍सा

    Prashant Kishor: 'शाम होते-होते गाली...', PK ने नीतीश कुमार के पलटी मारने पर बताई कड़वी सच्‍चाई, बिहार की राजनीति पर कह दी ये बात