Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: CM नीतीश कुमार के जन्मदिन पर ये क्या बोल गए तेजस्वी, छिड़ सकता है सियासी घमासान

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रदेश की NDA सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुंधा फेंकती है तो फिर NDA की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़ पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?

    By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 01 Mar 2025 10:53 AM (IST)
    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने बिहार की NDA सरकार पर साधा निशाना

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपतक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट कर साधा निशाना

    तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि 'बिहार में 𝟏𝟓 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुंधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?

    𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 𝟐𝟎 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है।

    नीतीश-भाजपा सरकार ने 𝟐𝟎 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है।

    बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 𝟐𝟎 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-𝐍𝐃𝐀 सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विजन, नए जोश और नई दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है।'

    दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है, जब तेजस्वी यादव ने प्रदेश की NDA सरकार पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी वे अलग-अलग मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने नीतीश सरकार की तुलना पुरानी गाड़ियों से करते हुए उन पर निशाना साधा है।

    सीएम नीतीश कुमार का जन्मदिन आज

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है, आज वे 74 साल के हो गए हैं। सीएम नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को बख्तियारपुर में हुआ था। एक ओर जहां नीतीश कुमार के जन्मदिन पर पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है।

    ये भी पढ़ें

    Nitish Kumar Birthday: 74 साल के हुए बिहार के CM नीतीश कुमार, PM MODI ने खास अंदाज में दी बधाई

    Bihar Politics: तेजस्वी ने नीतीश के बेटे निशांत को बताया अपना भाई, बोले- अगर वो राजनीति में आएं तो...