Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: क्या लालू यादव 'टाटा' और नीतीश कुमार 'बिड़ला' के लड़के थे? प्रशांत किशोर ने किया सवाल

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 06:22 PM (IST)

    बिहार की जातिवादी राजनीति पर प्रहार करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यह धारणा गलत है कि जातिवाद केवल बिहार तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि गुजरात कर्नाटक आंध्र प्रदेश हरियाणा हर जगह जातिवाद है। उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार का उदाहरण देते हुए सवाल किया कि वे कौन से टाटा और बिड़ला के लड़के थे जिन्हें वोट मिला।

    Hero Image
    लालू प्रसाद यादव, प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक बार फिर बिहार की जातिवादी राजनीति पर करारा प्रहार किया है। मंगलवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि यह धारणा पूरी तरह गलत है कि जातिवाद केवल बिहार तक ही सीमित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हर जगह जातिवाद है। हालांकि, जब बिहार की बात होती है, तो हर कोई इसे केवल बिहार का मुद्दा बताता है। वस्तुत: पिछले 30-40 वर्षों में नेताओं ने समाज में डर और अविश्वास का यह माहौल बना दिया है कि अगर जाति का नहीं है तो वोट ही नहीं मिलेगा।

    पीके ने जोर देकर कहा कि अगर आपके पास बाहुबल और पैसा नहीं है, तो आप चुनाव नहीं जीत सकते।

    लालू-नीतीश का नाम लेकर किया सवाल

    उन्होंने उदाहरण देते हुए सवाल किया, लालू यादव कौन से टाटा के लड़के थे, जो उन्हें वोट मिला! नीतीश कुमार कौन से बिड़ला के लड़के थे! उनकी जाति के कितने लोग बिहार में हैं, जो उन्हें वोट मिला?

    'बिहार का समाज जागरूक और समझदार'

    उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों को समझने की जरूरत है और समाज को इस मानसिकता से बाहर निकलने की आवश्यकता है। बिहार का समाज जागरूक और समझदार है। उसको मालूम है कि अगर एक प्रतिशत भी विश्वास है कि नरेन्द्र मोदी से देश का विकास हो सकता है, तो जातियों से ऊपर उठकर गुजरात के लड़के को अपने लड़के से भी अच्छा मानकर वोट दिया। तो अगर यहां का आदमी खड़ा होगा तो क्यों नहीं वोट देगा? दिक्कत बस इतनी है कि नेताओं ने लोगों के मन में डर बैठ दिया है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को बड़ा झटका, दो कद्दावर नेताओं ने दिया इस्तीफा

    ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले PK का नया दांव, एक और बड़ा कार्यक्रम करने जा रही जसुपा; RJD और NDA की बढ़ सकती है टेंशन!