Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार की राजनीति में ठकाठक, फटाफट, खटाखट की गूंज; राहुल-मोदी और तेजस्वी ने छेड़ा नया राग

    Updated: Wed, 29 May 2024 02:56 PM (IST)

    तेजस्वी यादव जो लोकसभा चुनाव के दौरान अब तक करीब सवा दो सौ से ज्यादा चुनावी सभाएं कर चुके हैं वे इन दिनों अपनी कमोबेश हर चुनावी सभा मे ठकाठक फटाफट खटाखट और सफाचट जैसे शब्दों का जमकर उपयोग कर रहे हैं। तेजस्वी को उनके विरोधी जवाब भी उसी अंदाज में दे रहे हैं। मंच से तेजस्वी कहते हैं मिजाज रखिये टनाटन मतदान के दिन वोट डालिये खटाखट।

    Hero Image
    बिहार की राजनीति में ठकाठक, फटाफट, खटाखट की गूंज

    सुनील राज, पटना। लोकसभा चुनावों की लंबी मियाद बीतने का समय नजदीक आ रहा है। इससे पहले देश के साथ बिहार में सातवें चरण में तमाम राजनीतिक दल अपनी जीत के लिए जोर लगा रहे हैं।

    पहली जून को सातवें चरण के मतदान और चार जून को मतगणना के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि जनता ने देश के तख्तोताज पर आखिर किसे बैठने की अनुमति दी, लेकिन इससे पहले अंतिम चरण के मतदान के ऐन पहले बिहार की राजनीति में ठकाठक, फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्द मतदाताओं का ध्यान खूब आकर्षित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवे चरण के मतदान के ठीक बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मैदान में इन शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद बिहार में मुख्य विपक्षी दल ने तो अपने विरोधियों पर हमले के लिए इन शब्दों को हथियार की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

    तेजस्वी ने बोले- ठकाठक, फटाफट और सफाचट

    बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जो लोकसभा चुनाव के दौरान अब तक करीब सवा दो सौ से ज्यादा चुनावी सभाएं कर चुके हैं, वे इन दिनों अपनी कमोबेश हर चुनावी सभा मे ठकाठक, फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्दों का जमकर उपयोग कर रहे हैं।

    तेजस्वी को उनके विरोधी जवाब भी उसी अंदाज में दे रहे हैं। मंच से नेता प्रतिपक्ष कहते हैं मिजाज रखिये टनाटन, टनाटन, टनाटन, मतदान के दिन वोट डालिये खटाखट, खटाखट, खटाखट। चार जून के बाद भाजपा हो जाएगी सफाचट, सफाचट, सफाचट। नौकरी मिलेगी फटाफट, फटाफट, फटाफट। दीदी के खाते में एक लाख जाएंगे सटासट, सटासट, सटासट।

    अमूमन तेजस्वी अपनी हर सभा में इन शब्दों का इस्तेमाल कर मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करते हैं। तेजस्वी यादव के इस प्रकार से हमले के बाद विरोधी भी चुप नहीं बैठते। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम नेता जीतन राम मांझी जैसे नेता तेजस्वी को उनके ही अंदाज में जवाब भी देते हैं।

    मांझी ने उसी अंदाज में दिया जवाब

    मांझी ने अपने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहते हैं कि चार जून को इनके आंसू गिरेंगे धकाधक, धकाधक, धकाधक। ईवीएम पर आरोप लगेगा फटाफट, फटाफट, फटाफट। कइयों को आएगी मिर्गी चटाचट,चटाचट, चटाचट। मांझी अकेले नेता नहीं है जो इस प्रकार से महागठबंधन पर हमलावार होते उनके जैसे कई और नेता भी हैं जो महागठबंधन पर जुबानी हमलों के लिए फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्द उपयोग में ला रहे हैं।

    मोदी भी नहीं रहे पीछे

    यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिनों फतेहपुर की अपनी एक चुनावी सभा मे संबोधन के दौरान कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गए खटाखट, खटाखट। अब चार जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए, खटाखट खटाखट। मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है, खटाखट खटाखट।

    इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंच से खटाखट,खटाखट शब्दों का उपयोग किया था। इन शब्दों का चुनाव में प्रयोग इंटरनेट मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो तेजी से प्रचारित होने के बाद बढ़ा। वीडियो को अमेठी का बताया गया। इस वीडियो में एक बुजुर्ग मतदाता कह रहे हैं कि अमेठी में खटाखट खटाखट कांग्रेस को वोट पड़ेगा और स्मृति ईरानी फटाफट-फटाफट हारेंगी।

    इसके बाद से बिहार की राजनीति में इन शब्दों ने काफी जोर पकड़ा हुआ है और मतदाताओं को भी फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्द काफी पसंद भी आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'टोपी पहनकर लालू यादव ने मुसलमानों को...', RJD सुप्रीमो पर ये क्या बोल गए BJP नेता

    ये भी पढ़ें- 'मोदी और नीतीश कुमार की...', चिलचिलाती धूप में दिखे Pawan Singh के गर्म तेवर! दे दिया ऐसा बयान