Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: लालू यादव ने मोदी पर किया कटाक्ष, जनता से पूछा- क्या झूठ सुनना पसंद करेंगे?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 06:50 PM (IST)

    राजद ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर प्रेस वार्ता की। मनोज झा ने कहा कि मोदी पुरानी योजनाओं को नया नाम देकर उपहार बता रहे हैं। लालू प्रसाद ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी झूठ बोलने बिहार आ रहे हैं। मनोज झा ने योजनाओं को जनता के टैक्स से खर्च होने वाला बताया और अपराध के चरम पर होने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    लालू ने मोदी पर किया कटाक्ष, जनता से पूछा, क्या झूठ सुनना पसंद करेंगे

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर राजद अब तक प्रेस-वार्ता करता रहा है। शुक्रवार को भी पार्टी की राष्ट्रीय इकाई के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज झा ने पार्टी की इस परंपरा का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि चलती योजनाओंं का रैपर बदलकर मोदी उसे ही उपहार बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेस-वार्ता से पहले अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया। लिखा कि झूठ बोलने बिहार आ रहे हैं प्रधानमंत्री। क्या आप झूठ सुनना पसंद करेंगे? गुरुत्वाकर्षण बल वस्तु को जमीन की ओर खींचता है, चुनावाकर्षण बल व्यक्ति को बिहार की ओर खींचता है।

    खाली पोटली के अलावा कुछ नहीं:

    मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा भाव-विहीन, दर्शन-विहीन भ्रम की स्थिति पैदा करने वाला और खाली पोटली के अलावा कुछ नहीं था। 7217 करोड़ की योजनाओं को उपहार कहकर वे लोकतंत्र का उपहास कर रहे, क्योंकि उन योजनाओं पर खर्च जनता के दिए कर से होगा।

    पटना को पुणे बनाने की बात करने वाले बताएं कि पारस अस्पताल में आपने इस तरह की डरावनी छवियां कभी बिहार में देखी है क्या? अपराध चरम पर और अपराधी बेखौफ हैं। भाजपा नेताओं से ही मोदी पूछ लें कि बिहार में कैसी सरकार चल रही। मोदी अपने वादे भी पूरा नहीं करते।

    मनोज झा ने कहा कि मोतिहारी चीनी मिल उदाहरण है। बिहार में आकर नीला पट्टा पहन लेते हैं, जबकि बाबा साहेब का उपहास उन्हीं की पार्टी के लोग उड़ाते हैं। मोदी को ईमानदारी से बताना चाहिए था कि औद्योगिक क्षेत्र और पूंजी निवेश के मामले में उन्होंने गुजरात के लिए कितना किया और बिहार के लिए क्या पहल की।

    प्रेस-वार्ता में पूर्व मंत्री आलोक मेहता, विधान पार्षद कारी मोहम्मद सोहैब, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चुनाव से पहले नीतीश कुमार को झटका, पूर्व MLC ने JDU की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

    comedy show banner
    comedy show banner