Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: चिराग पासवान को टेंशन दे गए नीतीश कुमार के पुराने दोस्त, बोले- जो ताकतवर होता है...

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 08:14 PM (IST)

    पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर निशाना साधा और कहा कि ताकतवर व्यक्ति समय आने पर कार्रवाई करता है। उन्होंने बिहार में विकास कार्यों जैसे टेक्नोलॉजी सेंटर और खादी शोरूम खोलने की घोषणा की। मांझी ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत रोजगार सृजन पर जोर दिया और विशेष राज्य के दर्जे पर अपनी राय व्यक्त की।

    Hero Image
    चिराग पासवान को टेंशन दे गए नीतीश कुमार के पुराने दोस्त, बोले- जो ताकतवर होता है...

    राज्य ब्यूरो, पटना। मंगलवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया। मांझी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग पासवान से जुड़े एक सवाल पर कहा कि जो ताकतवर होता है, वह कुछ बोलता नहीं, बल्कि समय आने पर सब कुछ कर लेता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम नीतीश कुमार के पुराने दोस्त मांझी ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें दो राज्यसभा और एक लोकसभा सीट का ठोस आश्वासन मिला परंतु जो वादा हुआ वह मिला नहीं। कुछ तो इमामगंज चुनाव में जाने से भी मुकर गए थे, परंतु हम एनडीए का अनुशासित साथी हैं। अगर कोई देह चमका कर बात करता है तो यह उनको ही मुबारक हो।

    बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन पीएम के 11 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में किया गया था। पीसी में मांझी ने कहा कि केंद्र सरकार बिहटा के बाद गया में दूसरा टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित करेगी। टेक्नोलॉजी सेंटर के लिए बीस एकड़ जमीन की व्यवस्था की गई है। इन दोनों टेक्नोलॉजी सेंटर को 200-200 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। अगले महीने जुलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे।

    मांझी ने राजगीर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, रोहतास और पूर्णिया में नए एक्सटेंशन सेंटर स्थापित करने की जानकारी भी दी।

    उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आग्रह पर मुंगेर और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के आग्रह पर झंझारपुर में एक-एक अतिरिक्त एक्सटेंशन सेंटर स्थापित हो रहा है। उन्होंने घोषणा की कि बोधगया में बिहार का पहला और सबसे बड़ा खादी का शोरूम खोला जाएगा। जिसे जुलाई महीने तक तैयार करने का लक्ष्य है।

    उन्होंने कहा कि उनके विभाग ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 30 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। योजना के तहत लाभार्थी को 15 हजार रुपये का टूल किट और बैंक से एक लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

    मंत्री के अनुसार, उनके विभाग ने अब तक 6.46 करोड़ इकाइयों का निबंधन कर 27.85 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है। बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर कहा कि जितनी सुविधा बिहार को विशेष पैकेज से मिली, उतनी विशेष दर्जे से भी नहीं मिलती।