Bihar Politics: चुनाव से पहले विपक्ष की बयानबाजी पर भड़कीं नीतीश सरकार की मंत्री, दे डाली नसीहत
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। अब खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने विपक्षी नेताओं की बयानबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल चुनावी वर्ष में तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर राजनीतिक रोटी सेंक रहा है। साथ ही NDA को छात्रों की हितैषी बताया।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच बयानबाजी भी शुरू हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल चुनावी वर्ष में तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं।
विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने मंगलवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। मंत्री लेशी ने विपक्षी दलों पर तकह-तरह के हथकंडे अपनाकर राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया।
नीतीश सरकार को बताया विद्यार्थियों की सबसे बड़ी हितैषी
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार विद्यार्थियों की सबसे बड़ी हितैषी है।
चूंकि, यह साल चुनावी वर्ष है इसलिए विपक्ष के तमाम नेता तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है।
विपक्ष पर लगाया अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप
मंत्री लेशी ने कहा कि असल में विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है। विपक्षी नेताओं की अनर्गल बयानबाजी से एनडीए की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। नीतीश कुमार पर प्रदेश की आम जनता का भरोसा पहले की तरह आज भी अटूट है।
राजद पर कसा तंज
नीतीश सरकार की योजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार कि कल्याणकारी योजनाएं महिलााओं के लिए परिवर्तनकारी साबित हुई हैं। इस दौरान उन्होंने राजद पर भी जमकर हमला बोला।
लेशी ने कहा कि राजद ने अपने 15 वर्षों के शासनकाल में कभी भी आधी आबादी की सुध नहीं ली।
बिहार में इस साल होंगे विधानसभा चुनाव
- प्रदेश की 243 विधानसभा सीटों पर इस साल विधानसभा चुनाव होगा।
- बिहार विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2025 को खत्म होगा।
- चुनाव आयोग द्वारा इस साल सितंबर-अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव कराया जा सकता है।
- चुनाव आयोग चाहे तो बिहार में पहले भी चुनाव करा सकता है।
तीन चरणों में हुए 2020 विधानसभा चुनाव
बिहार में साल 2020 में तन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए। पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को 71 सीटों पर, दूसरे चरण में 3 नवंबर 2020 को 94 सीटों पर और तीसरे और आखिरी चरण में 7 नवंबर 2020 को 78 सीटों पर वोटिंग हुई। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर 2020 को जारी हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।