Rahul Gandhi: 'संविधान बचाने के लिए है यह लोकसभा चुनाव' बिहार में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी
बिहार में अपनी पहली चुनावी सभा भागलपुर में संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को बेरोजगारी का सेंटर बना दिया है। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव संविधान बचाने के लिए है। एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ कांग्रेस राजद व आइएनडीआइए है।

नवनीत मिश्र, भागलपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) ने देश को बेरोजगारी का सेंटर बना दिया है। बेरोजगारी की वजह से युवा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगे रहते हैं। जो रोजगार देते थे, उन्हें पांच तरह की जीएसटी और नोटबंदी से तबाह कर दिया। यह भी दावा कि भाजपा को 150 से अधिक ज्यादा सीट नहीं मिलने जा रही है।
राहुल शनिवार को बिहार में अपनी पहली चुनावी सभा भागलपुर में संबोधित कर रहे थे। यहां भी राहुल ने दोहराया कि आइएनडीआइए की सरकार आई तो हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार मिलेगा।
राहुल ने कहा कि सभी ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को अप्रेंटिस का अधिकार मिलेगा। इस दौरान हर माह 8500 रुपये मिलेंगे। एक साल अप्रेंटिस करने के बाद योग्यता के आधार पर निजी या सरकारी क्षेत्र में स्थायी नौकरी दी जाएगी। हमारी सरकार आई तो अग्निपथ योजना को हम उखाड़ कर फेंक देंगे।
बिहार में दूसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में राहुल ने आइएनडीआइए के सभी प्रत्याशियों भागलपुर से अजीत शर्मा, बांका से जयप्रकाश नारायण यादव, कटिहार से तारिक अनवर, पूर्णिया से बीमा भारती और किशनगंज से डॉ. जावेद को जिताने की अपील की।
उनके साथ मंच साझा किया। सभा को राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया।
संविधान बचाने लिए है यह लोकसभा चुनाव
राहुल ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव संविधान बचाने के लिए है। एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ कांग्रेस, राजद व आइएनडीआइए है। एनडीए की ओर से भाजपा, आरएसएस और तीन-चार अरबपति चुनाव लड़ रहे हैं।
राहुल ने कहा कि जो संविधान व लोकतंत्र को खत्म करना चाह रहे हैं। आइएनडीआइए संविधान को बचाने का काम कर रहा है। संविधान बदलने की वजह से गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों को जो लाभ मिल रहा था, वह बंद हो जाएगा।
अंबानी-अदाणी पर सरकार को घेरा
राहुल ने कहा है कि अंबानी-अदाणी सहित 22 उद्योगपतियों के पास जितनी संपत्ति है, उतनी संपत्ति 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास नहीं है। मोदी केवल अंबानी-अदाणी को पूरा धन दे रहे हैं। एयरपोर्ट, पोत, बिजली, सोलर प्लांट, डिफेंस अदाणी को पकड़ा दिया गया है। 22 से 25 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ कर्जा माफ कर दिया। हमारी सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया था।
राहुल गांधी ने दावा किया कि जितना कर्ज उद्योगपतियों का माफ हुआ है, उतने से 25 बार किसानों का कर्ज माफ हो जाता। जितना पैसा उद्योगपतियों को दिया गया है, हम उतना पैसा गरीबों को देंगे। किसानों को उनके उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाएंगे। मनरेगा आंगनबाड़ी में काम करने वालों की आमदनी दोगुनी करेंगे।
देश में 'भ्रष्टाचार का स्कूल' चला रहे नरेंद्र मोदी : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर कांग्रेस के एक नए विज्ञापन का वीडियो साझा कर चुनावी बॉन्ड मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा। राहुल ने पोस्ट किया, नरेन्द्र मोदी देश में 'भ्रष्टाचार का स्कूल' चला रहे हैं! जहां 'करप्शन साइंस' विषय के तहत 'चंदे का धंधा' समेत हर चैप्टर वह खुद डिटेल में पढ़ा रहे हैं।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रधानमंत्री इस बारे में पढ़ा रहे हैं कि छापेमारी के जरिये चंदे की वसूली कैसे होती है? चंदा लेकर ठेका कैसे बांटा जाता है? भ्रष्टाचारियों को धुलने वाली वा¨शग मशीन कैसे काम करती है? एजेंसियों को वसूली एजेंट बनाकर 'बेल और जेल' का खेल कैसे होता है?
राहुल ने आरोप लगाया कि 'भ्रष्टाचारियों का अड्डा' बन चुकी भाजपा ने अपने नेताओं के लिए इस 'क्रैश कोर्स' को अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है। उन्होंने कहा कि आइएनडीआइए की सरकार भ्रष्टाचार के इस स्कूल पर ताला लगा कर इस कोर्स को हमेशा के लिए बंद कर देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।