Bihar Politics: नीतीश कुमार की 'अपील' पर भड़की RJD, कहा- तेजस्वी के कामों का JDU के पास कोई जवाब नहीं
Bihar Politics राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी के 17 महीने के कार्यकाल में जो उपलब्धियां रहीं हैं उसका जवाब जेडीयू और भाजपा नेताओं के पास नहीं है इसलिए 17 साल पहले की चर्चा इनके द्वारा बार-बार की जाती है। दुष्प्रचार में यदि थोड़ी भी सच्चाई रहती तो तीन-तीन बार राजद को बिहार की जनता का अपार जनसमर्थन नहीं मिलता।

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने आरोप लगाया है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से एक अपील जारी कर केवल झूठे तथ्यों को आधार बनाकर वोट की अपील की गई है।
बुधवार को राजद कार्यालय में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी, अरुण यादव और आरजू खान ने यह आरोप लगाए।
राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि अपील में जो दावे किए गए हैं वे झूठे हैं। सरकार को बताना चाहिए था कि 17 वर्षों में बिहार में बेरोजगारी और महंगाई दूर करने, किसानों की दशा सुधारने में उनकी क्या उपलब्धि रही है। कितने उद्योग धंधे स्थापित हुए? कानून व्यवस्था में कितना सुधार हुआ?
राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि हकीकत यह है कि राजद शासन काल की तुलना में एनडीए शासन काल में आपराधिक घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। डबल इंजन की सरकार में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज क्यों नहीं मिला?
तेजस्वी के कामों का जदयू के पास कोई जवाब नहीं: राजद
राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 महीने के उप मुख्यमंत्री काल में जो उपलब्धियां रहीं, उसका जवाब जदयू और भाजपा नेताओं के पास नहीं है। इसलिए 17 वर्ष पहले की चर्चा इनके द्वारा बार-बार की जाती है। दुष्प्रचार में यदि थोड़ी भी सच्चाई रहती तो तीन-तीन बार राजद को बिहार की जनता का अपार जन समर्थन नहीं मिलता।
महागठबंधन की जीत से एनडीए में बेचैनी: राजद
राजद प्रवक्ताओं ने दावा किया कि महागठबंधन की जीत देख एनडीए खेमे में बेचैनी है। इस वजह से राजद शासनकाल की नकारात्मक छवि बनाई जा रही है। प्रेस कांफ्रेंस में मदन शर्मा, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता एवं अभिषेक कुमार भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।