Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: पिछड़ा, अति-पिछडा की आड़ में RJD पर प्रहार; सम्राट चौधरी बोले 'केवल नीतीश कर रहे...'

    मगध सम्राट जरासंध के जन्मोत्सव समारोह सह चंद्रवंशी सम्मान रैली में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के 15 साल के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा। आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पिछड़ाअति-पिछडा वर्ग को सम्मान और सत्ता में भागीदारी के उचित अवसर मिल रहे हैं।

    By Raman Shukla Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 08 Dec 2024 09:42 AM (IST)
    Hero Image
    चंद्रवंशी सम्मान रैली में शामिल हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

    राज्य ब्यूरो, पटना। शनिवार को मिलर हाई स्कूल मैदान में मगध सम्राट जरासंध के जन्मोत्सव समारोह सह चंद्रवंशी सम्मान रैली में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए पिछड़ा, अति-पिछड़ा वर्ग की हितैषी बताया। वहीं लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। शिक्षा मंत्री ने तेजस्वी यादव के 200 यूनिट फ्री बिजली के वादे को हास्यास्पद बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछड़ा, अति-पिछडा वर्ग को उचित सम्मान और सत्ता में भागीदारी दी है।
    • वहीं दूसरी ओर लालू यादव ने 15 वर्ष के राज में अति पिछड़ों और दलितों को आरक्षण नहीं दिया, लेकिन इन समुदायों का वोट लेकर राज और भ्रष्टाचार किया।

    उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रवंशी समाज और अतिपिछड़ों को सम्मान देना एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जरासंध की भूमि राजगीर (नालंदा) से आने वाले नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास कर रहे हैं।

    लालू यादव पर लगाया आरक्षण ना देने का आरोप

    विपक्ष कटाक्ष करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल जो लोग आरक्षण -आरक्षण रट कर सामाजिक न्याय के मसीहा बनना चाहते हैं, उन लोगों ने 2001 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करा दिया था। 15 साल सत्ता में रहने वाली लालू-राबड़ी सरकार ने किसी को आरक्षण नहीं दिया।

    लालटेन दिखाकर तेजस्वी का फ्री बिजली देने का वादा हास्यास्पद

    स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा 200 यूनिट फ्री बिजली देने के वायदे को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने कहा है कि उनके माता-पिता के 15 वर्षों के राज में बिहार में अंधेरा छाया रहता था।

    गांवों में बिजली के दर्शन नदारद थे। महज कुछ घंटों के लिए आने वाली बिजली अखबारों की सुर्खियां बनती थी।

    राजद शासन काल के अंतिम वर्ष 2005 में जहां बिहार में मात्र 700 मेगावाट बिजली की उपलब्धता थी। वहीं, एनडीए सरकार बिजली क्षमता करीब 7,323 मेगावाट है। जबकि, पीक आवर में खपत बढ़कर 8,005 मेगावाट हो गई है।

    किसानों को महज 65 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। आज बिहार में शहरी इलाकों में 23-24 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 21-22 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है।

    अखाड़ा स्थल के जीर्णोद्धार की घोषणा

    अखिल भारवर्षीय चंद्रवंशी चेतना परिषद की ओर से आयोजित मगध सम्राट जरासंध का जन्मोत्सव सह चंद्रवंशी स्वाभिमान रैली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ी घोषणा की।

    उन्होंने कहा कि आज का यह अवसर न केवल हमारे समाज की एकता और परंपराओं को बल देता है, बल्कि हमारे गौरवशाली इतिहास के प्रतीक, मगध सम्राट जरासंध के जीवन और योगदान को श्रद्धांजलि देने का भी अवसर है।

    वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर स्कूल मैदान जायसवाल ने कहा कि जरासंध महाराज के अखाड़ा स्थल का जीर्णोद्धार होगा। उन्होंने कहा कि नालंदा स्थित यह स्थल भारतीय इतिहास का गौरव है। यही नहीं, ऐतिहासिक स्थलों में इसका अलग स्थान है, यही कारण है कि सरकार की योजना इसके जीर्णोद्धार की है।

    उन्होंने इस मौके पर राजगीर में महाराज जरासंध के अखाड़ा को संरक्षित स्मारक के रूप में घोषित होने की भी घोषणा की।

    ये भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: 'BPSC की चालाकी तो देखिए...', तेजस्वी यादव ने आयोग की खोली पोल; बोले- एक-एक लाठी का हिसाब होगा

    Bihar Bijli News: बिहार में बिजली कंपनी घर-घर घुमाएगी फोन, पूछेगी ये 2 सवाल; फिर लेगी एक्शन