'BJP में कौन CM नहीं बनेगा', तेजस्वी ने क्यों पूछा? नायब सिंह सैनी के बयान से NDA में 2 चेहरों पर चर्चा तेज
Bihar Politics बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी अभी से तेज होती दिख रही है। इसे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के एक बयान ने और हवा दी है। उन्होंने सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ने की बात कही तो सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई। इधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सैनी के इस बयान को लेकर हमला बोला है।

एएनआई, पटना। Bihar Politics: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इसी क्रम में विपक्षी दलों के महागठबंधन की बैठक दिल्ली में होने जा रही है।
बिहार से राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार 15 अप्रैल को पटना से दिल्ली रवाना होंगे। तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे।
बहरहाल, इससे पहले सोमवार को तेजस्वी ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के एक बयान को लेकर हमला बोला है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते रोज बिहार के विधानसभा चुनाव और मुख्यमंत्री पद को लेकर बयान दिया था।
उनके इस बयान के बाद से एक बार फिर बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई थी। सैनी के बयान का वीडियो भी काफी वायरल हुआ है।
नायब सिंह सैनी ने क्या कहा था?
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को दिए गए बयान में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। हरियाणा के सीएम सैनी के इस बयान के बाद से बिहार के सियासी गलियारों में अटकलें तेज गई हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में विपक्ष की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर भी कई सवाल उठाए गए हैं। ऐसे में सियासी जानकारों का कहना है कि सैनी का बयान किस ओर इशारा कर रहा है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे CM उम्मीदवार
इधर, NDA के नेताओं और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी कई बार सार्वजनिक मंच से इस बात का एलान किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में क्या फेरबदल देखने को मिलते हैं।
तेजस्वी यादव ने सैनी के बयान पर कसा तंज
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कौन नहीं CM बनेगा? आप उनके (एनडीए नेताओं) बीच दरार क्यों पैदा कर रहे हैं?
दो दिन बाद दूसरा नाम आ जाएगा। वे आपस में लड़ते रहेंगे। बिहार से एनडीए की खटारा गाड़ी की विदाई होगी। जनता ने नई गाड़ी पर सवार होने का मन बना लिया है। बिहार की जनता राज्य में महागठबंधन-आरजेडी सरकार लाने जा रही है।
#WATCH | On Haryana CM Nayab Singh Saini's statement on Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary, RJD leader Tejashwi Yadav says "BJP mein kaun CM nahi banega? Why are you creating a rift among them (NDA leaders)? Some other name (for CM) will come up after 2 days. They will keep… pic.twitter.com/iwno7n9zVh
— ANI (@ANI) April 14, 2025
तेजस्वी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच मुलाकात
#WATCH | Delhi: On RJD leader Tejashwi Yadav's meeting with Congress President Mallikarjun Kharge, RJD MP Manoj Jha says "This is a formal meeting. If we look at the allies of the Congress party, RJD has been the oldest ally as of now. In this formal meeting, the entire scenario… pic.twitter.com/eeA0iA2X66
— ANI (@ANI) April 14, 2025
उधर, दूसरी ओर राजद नेता तेजस्वी यादव की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से होने जा रही मुलाकात पर राजद सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
सांसद झा ने कहा है कि यह एक औपचारिक बैठक है। अगर हम कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों को देखें तो राजद अब तक की सबसे पुरानी सहयोगी रही है। इस औपचारिक बैठक में पूरे परिदृश्य पर चर्चा की जाएगी।
यह बैठक बिहार के पूरे संदर्भ को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है और चूंकि विधानसभा चुनाव अब लगभग 6-8 महीने दूर हैं, इसलिए इस पर भी चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: RJD विधायक की बढ़ी टेंशन, NHAI ने दर्ज कराई प्राथमिकी; ये है वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।