Bihar Politics: RJD विधायक की बढ़ी टेंशन, NHAI ने दर्ज कराई प्राथमिकी; ये है वजह
Bihar Politics पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। अवैध कट बंद करने के विरोध में विधायक मनोज कुमार यादव और उनके समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर सरकारी कार्य में बाधा सरकारी संपत्ति को नुकसान और कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, कोटवा। पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थानाक्षेत्र के दीपऊ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर लोगों के आवागमन के लिए बनाए गए अवैध कट को बंद किए जाने का विरोध कर कार्य रोकने के मामले में पुलिस ने कल्याणपुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मनोज कुमार यादव व उनके समर्थकों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्रतिनिधि वरुण कुमार मिश्रा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामले में कल्याणपुर विधायक व उनके समर्थकों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान और कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने समेत कई आरोप लगाए गए हैं।
जांच में जुटी पुलिस
प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन को अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी मोनिका आनंद ने सत्यापित किया है। थानाध्यक्ष राजरूप राय मामले की जांच में जुटे हैं।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एनएचएआई की ओर से दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले में विधायक ने कहा कि लोगों के हित के लिए चाहे जितनी भी प्राथमिकी हो जाए इसका डर नहीं। लोगों की भलाई करना नहीं छोड़ेंगे। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है।
जिले के सभी प्रखंडों में राजद कार्यकर्ता धूमधाम से मनाएंगे आंबेडकर जयंती
उधर, बेतिया में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सोमवार को जिले के सभी प्रखंड और पंचायतों में धूमधाम से बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी।
जयंती समारोह को भव्य बनाने के लिए रविवार को राजद नेताओं की बैठक नगर के हरिवाटिका स्थित पार्टी कार्यालय में हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेंद्र राम शामिल हुए। इस दौरान जयंती समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई। समारोह की भव्यता के लिए राजद नेताओं ने प्रखंडवार प्रभारी को नियुक्त किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर समाज के हित में अपना जीवन खपा दिया। उनकी जयंती समारोह में किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए।
यह भी पढ़ें-
चुनाव से पहले कन्हैया समेत 40 कांग्रेस नेताओं की बढ़ी टेंशन, FIR दर्ज; बिहार में तेज हुई सियासत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।