'जाति गणना लालू-तेजस्वी.. कई नकाब उतर जाएंगे...', RJD की CM नीतीश कुमार को I.N.D.I.A पर खरी-खरी
Bihar Politics नीतीश कुमार के बयान पर मनोज झा ने कहा कि जातीय गणना लालू यादव और तेजस्वी यादव का आइडिया था। जदयू कांग्रेस व अन्य दल बाद में साथ आए। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आईएनडीआई गठबंधन को लेकर जो कह रहे हैं यह वह खुद कह रहे हैं या कहलावायाा जा रहा है यह मुझे नहीं पता लेकिन ...

एएनआइ, पटना। एनडीए में शामिल होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को I.N.D.I गठबंधन के कामकाज पर सवाल उठाए। इस पर राजद के सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार खरी-खोटी सुनाई।
नीतीश कुमार के बयान पर मनोज झा ने कहा, ''जातीय गणना, लालू यादव और तेजस्वी यादव का आइडिया था। कांग्रेस व अन्य दल बाद में साथ आए। आज नीतीश कुमार आईएनडीआई गठबंधन को लेकर जो कह रहे हैं, यह खुद कह रहे हैं या कहलाए जा रहे हैं, यह मुझे नहीं पता। मैं हर बैठक का साक्षी रहा हूं इसलिए मैं ज्यादा नहीं कहना चाहता नहीं तो कई चेहरों के नकाब उतर जाएंगे।"
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "...नीतीश कुमार यह खुद कह रहे हैं या कहलाए जा रहे हैं यह मुझे नहीं पता। मैं हर बैठक का साक्षी रहा हूं इसलिए मैं ज्यादा नहीं कहना चाहता नहीं तो कई चेहरों के नकाब उतर जाएंगे।" https://t.co/1yMOihLtwD pic.twitter.com/We9awwDi8z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईएनडीआईए पर कहा कि नाम को लेकर भी वह सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा था कि यह नाम ठीक नहीं है, लेकिन फिर सबकी सहमति पर हमने भी कहा कि चलो ठीक है। अब हालत आप देख सकते हैं। उन लोगों ने एक काम नहीं किया, आज तक सीट शेयरिंग नहीं हुई।
नीतीश कुमार आगे कहा कि हम जिनके साथ पहले से थे, वहीं आ गए अब यहीं रहेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।
यह भी पढ़ें -'राहुल गांधी अशुभ हैं...' यह सुनते ही गिरिराज सिंह पर भड्के राजद सांसद, PM मोदी से लगाई यह गुहार
यह भी पढ़ें -Rahul Gandhi Bihar Visit: क्या सीमांचल में चलेगा राहुल गांधी का जादू, मुस्लिम वोटर किस तरफ? पढ़िए पूरा समीकरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।