Bihar: CM नीतीश ने साढ़े तीन घंटे तक जदयू जिलाध्यक्षों की लगाई क्लास, बैठक में कही ये बातें
CM Nitish Kumar मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जदयू के जिलाध्यक्षों और प्रमंडलीय पदाधिकारियों की एक मेगा बैठक की। साढ़े तीन घंटे से अधिक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री पूरी तरह से चुनावी तैयारी पर केंद्रित रहे। उन्होंने अपने सभी जिलाध्यक्षों को यह टास्क दिया कि उनकी सरकार ने जो काम किए हैं उसकी चर्चा लोगों के बीच जाकर करें।
राज्य ब्यूरो, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जदयू के जिलाध्यक्षों और प्रमंडलीय पदाधिकारियों की एक मेगा बैठक की। साढ़े तीन घंटे से अधिक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री पूरी तरह से चुनावी तैयारी पर केंद्रित रहे।
उन्होंने अपने सभी जिलाध्यक्षों को यह टास्क दिया कि उनकी सरकार ने जो काम किए हैं, उसकी चर्चा लोगों के बीच जाकर करें। यह भी समझाया कि किस वजह से आईएनडीआईए का गठन हुआ है।
मुख्यमंत्री ने जदयू जिलाध्यक्षों को दी हिदायत
बैठक में मुख्यमंत्री ने 51 जिलाध्यक्षों से उनके जिले का फीडबैक लिया। सभी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने जिले में चल रहे पार्टी के कार्यक्रमों की चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्या का समाधान ही हमारी पूंजी है।
दुष्प्रचार का करें प्रतिकार: सीएम
नई पीढ़ी को प्रशिक्षित करने का भी काम सौंपा
ये रहे मौजूद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।