Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में धुत्त पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में लगाई आग, लोग जुटे तो भागा; बीवी को जिंदा जलाने की दे गया धमकी

    Katihar News पति-पत्नी के आपसी विवाद में नशे में धुत्‍त पति ने अपनी पत्नी के गुप्तांग में आग लगा दी। जख्मी के के चिल्लाने पर स्वजन व पड़ोस के लोग पहुंचे। लोगों को जुटता देख आरोपित पति फरार हो गया। भागते वक्त उसने पत्नी को लौटकर आने के बाद जिंदा जला देने की धमकी दी। गंभीर रूथिति में जख्मी महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    By Rajeev ChoudharyEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 11 Sep 2023 06:28 PM (IST)
    Hero Image
    कटि‍हार में अस्पताल में इलाजरत पीड़िता। फोटो- जागरण

    संवाद सूत्र, बारसोई, कटिहार। Husband Burns Private Part Of Wife In Katihar: पति-पत्नी के आपसी विवाद में नशे में धुत्‍त पति ने अपनी पत्नी के गुप्तांग में आग लगा दी। जख्मी के के चिल्लाने पर स्वजन व पड़ोस के लोग पहुंचे। लोगों को जुटता देख आरोपित पति फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागते वक्त पति ने पत्नी को लौटकर आने के बाद जिंदा जला देने की धमकी दी। गंभीर रूथिति में जख्मी महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए महिला को रेफर कर दिया।

    आरोपी की बहन ने बताई भाई की करतूत

    बारसोई नगर पंचायत स्थित एक गांव के युवक ने सोमवार को अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर मारपीट की। नशे की हालत में पति ने लकड़ी में कपड़ा लपेटकर अपनी पत्नी के गुप्तांग में आग लगा दी।

    पीड़िता की जेठानी ने बताया कि उनका देवर अक्सर नशे में रहता है। इस बात को लेकर अक्सर विवाद व मारपीट भी होती थी।

    आरोपित की बहन ने भी अपने भाई पर ही दोष मढ़ा। बताया गया कि आरोपित ने तीन शादि‍यां की है। वह अपनी पत्नी को शक की नजर से देखता था।

    पीड़‍िता ने दिया बयान  

    इलाजरत पीड़िता ने बताया कि मेरे पति द्वारा जान से मारने की नीयत से मेरे गुप्तांग को बुरी तरह से जला दिया। तथा अक्सर मेरे साथ मारपीट करता रहता है। स्वजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।

    अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि पीड़ित महिला का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है तथा बेहतर इलाज के लिए कटिहार भेजा गया है।

    यह भी पढे़ें- CM साहब, बिटिया के नाम जमा कराए थे 85 हजार! पर खाते में एक पैसा नहीं, अधिकारी को देख नीतीश बोले- जै मिलीभगत है

    यह भी पढे़ें- दवा के नाम पर बिहार में शराब की सप्लाई, हैंड स्कैनर मशीन ने पकड़ी 12 हजार बोतल; ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार