CM साहब, बिटिया के नाम जमा कराए थे 85 हजार! पर खाते में एक पैसा नहीं, अधिकारी को देख नीतीश बोले- जै मिलीभगत है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार में आए 37 लोगों लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं से निपटने के निर्देश दिए। एक शख्स की शिकायत पर कार्रवाई का निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि जै मिलीभगत है जरा दिखवाइए। इसके बाद शख्स के चेहरे पर पैसे मिलने की उम्मीद नजर आई।
राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान, सीतामढ़ी से आए एक व्यक्ति ने पोस्ट आफिस के कर्मियों की ओर से की गई धोखाधड़ी से सीएम नीतीश को अवगत कराया। वहीं समस्तीपुर से आई एक महिला ने आंगनबाड़ी सेविका के नियोजन में अनियमितता बरतने की जानकारी दी।
सीएम नीतीश कुमार जब जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तो सीतामढ़ी से आए शख्स ने बताया कि उसने अपनी बेटी के नाम पर पोस्ट ऑफिस में 85 हजार रुपए जमा किए थे। जब वह उस राशि को निकालने गया तो पता चला कि उसके खाते में एक भी पैसा नहीं है। पोस्ट आफिस के कर्मियों की मिलीभगत से उसके पैसे का गबन कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जै मिलीभगत है, जरा दिखवाइए। इसके बाद शख्स के चेहरे पर पैसे मिलने की उम्मीद नजर आई।
विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा
एक महिला ने सीएम को बताया कि वर्ष 2010 से 2016 तक उसे विधवा पेंशन योजना की राशि मिलती थी, लेकिन अब उसे यह धनराशि नहीं मिल रही है। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया।
अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं मिली
किशनगंज से पहुंचीं एक महिला ने कहा कि उसके पति मदरसा बोर्ड में नौकरी करते थे। उनके निधन होने के बाद उन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलनी चाहिए थी, लेकिन नहीं मिली। इस पर नीतीश कुमार अधिकारियों से मामले को गंभीरता से देखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना की राशि नहीं मिल रही
भोजपुर से आई एक छात्रा ने कहा कि वर्ष 2019 में उसने स्नातक की परीक्षा पास की है। अभी तक उसे मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। वहीं जमुई से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उनके यहां सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा। इसकी सूचना उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार और PM मोदी की मुलाकात पर क्या बोल गए जीतन राम मांझी? बिहार में फिर पकेगी NDA की खिचड़ी!
पुत्र के इलाज के लिए मांगी आर्थिक राशि
कैमूर जिले से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह अनुरोध किया कि उनका पुत्र गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है। इलाज के लिए आर्थिक मदद की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया।
समस्तीपुर से आई एक महिला ने सीएम को उसके यहां आंगनबाड़ी सेविका के नियोजन में अनियमितता बरतने की जानकारी दी। महिला ने कहा कि इस वजह से उसका नियोजन नहीं हो पा रहा। मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के इस जेस्चर पर सुशील मोदी ने जताई खुशी, लेकिन जदयू और कांग्रेस के खिलाफ खोल दिया मोर्चा
पंचायत में हाई स्कूल नहीं है, खुलवा दीजिए
मधेपुरा जिले से पहुंचे एक युवक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उसके पंचायत में हाई स्कूल नहीं है। इससे बच्चों को पढ़ाई में काफी परेशानी होती है। हाई स्कूल खुलवा दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।