Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'मरता क्या नहीं करता', महागठबंधन की बैठक से पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष का विपक्ष पर हमला

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 11:16 AM (IST)

    बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज पटना में महागठबंधन की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने विपक्ष ...और पढ़ें

    Hero Image
    महागठबंधन की बैठक पर दिलीप जायसवाल ने कसा तंज

    एएनआई, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। आज पटना में महागठबंधन की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें सीट शेयरिंग और सीएम चेहरे को लेकर चर्चा की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने महागठबंधन की बैठक को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बिहार चुनाव का प्रचार शुरू कर चुके हैं।

    मरता क्या नहीं करता : दिलीप जयसवाल

    बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने पटना में होने वाली महागठबंधन की बैठक को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'मरता क्या नहीं करता'। विपक्ष को लगता है कि वे बिहार के विकास के बारे में कुछ नहीं बोल सकते, इसलिए वे अफवाहों और गलत सूचनाओं के आधार पर अपनी रणनीति तैयार करेंगे।

    विपक्ष की साजिश काम नहीं आएगी

    उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा करने की कोशिश की थी। इस बार उनकी साजिश काम नहीं करेगी। वे एक साथ आ रहे हैं क्योंकि उनकी नाव डूबने वाली है।

    नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुरू हुआ प्रचार

    दिलीप जयसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के सर्वमान्य नेता है, उनके नेतृत्व में हम बिहार चुनाव का प्रचार शुरू कर चुके हैं। प्रत्येक जिला स्तर पर एनडीए का कार्यकर्ता सक्रिया हो गया है।

    भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस तरह बिहार का विकास हुआ है, आज किसी विपक्षी नेता की इतनी हिम्मत नहीं है कि वे बिहार के विकास पर चर्चा कर सकें।

    दिलीप जयसवाल ने कहा कि मैंने एक बार चुनौती भी दी कि जो लोग दिनभर गाल बजाते रहते हैं, वे विकास पर चर्चा करें। जनता सरकार को इसलिए चुनती है कि वे विकास करें और विकसित बिहार बनाएं।

    नेता मिलेंगे लेकिन दिल मिलने वाला नहीं : सैयद शाहनवाज हुसैन

    महागठबंधन की बैठक पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन के जो लोग आज बैठने वाले हैं, इनके बैठने का काई मकसद नहीं है। ये पूरी तरह से फ्लॉप शो होने वाला है। हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव में जाएंगे।

    महागठबंधन के लोग ये कहने को तैयार नहीं हैं कि वे तेजस्वी यादव का नेतृत्व में चुनाव में जाएंगे। नेता मिलेंगे लेकिन दिल मिलने वाला नहीं है।

    ये पूरी तरह एक दूसरे के खिलाफ हैं। कांग्रेस पार्टी तेजस्वी यादव को नेता मानने को तैयार नहीं है। तेजस्वी यादव कांग्रेस पार्टी को 70 सीट देने को तैयार नहीं है।

    घमंडिया गठबंधन की बैठक: नित्यानंद राय

    केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी गठबंधन की बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये यह घमंडिया गठबंधन की बैठक है। इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी घोर भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने कन्हैया कुमार पर भी निशाना साधा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Election 2025: पटना में महागठबंधन की अहम बैठक आज, सीट शेयरिंग सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा

    Bihar Politics: 'महागठबंधन के जीतते ही मैं...', मुकेश सहनी ने कर दिया बड़ा एलान, क्या RJD होगी तैयार?