Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: बिहार के मंत्री रामसूरत राय का बड़ा बयान, कहा- मेरे विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्‍टाचार

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2020 07:01 PM (IST)

    Bihar Politics बिहार में अपनी ही सरकार पर बीजेपी नेताओं के लगातार हमले जारी हैं। संजय जायसवाल और संजय सरावगी के बाद अब बीजेपी कोटे से नीतीश सरकार में ...और पढ़ें

    बिहार के भूमि एवं राजस्‍व विभाग मंत्री राम सूरत राय की तस्‍वीर ।

    पटना, जेएनएन।  Bihar Politics:  बिहार के भूमि एवं राजस्‍व विभाग मंत्री (Bihar Land and Revenue Minister) राम सूरत राय (Ram Surat Rai)  ने नीतीश सरकार (Nitish Government) की  किरकिरी की है। उन्‍होंने सोमवार ( 14 दिसंबर)  बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा है कि मेरे विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्‍टाचार व्‍याप्‍त है। यहां दाखिल-खारिज में खूब मनमानी होती है। बिना प्रॉपर डॉक्‍यूमेंट्स के ही दाखिल-खारिज करा दिया जाता है। इसके अलावा आम आदमी पिसता रहता है। उनका काम आसानी से नहीं हो पाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार हमलावर हैं बीजेपी नेता

    बीजेपी नेताओं का नीतीश सरकार पर लगातार हमला जारी है। इसके पहले भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ संजय जायसवाल (BJP State President Dr. Sanjay Jaiswal )  और दरभंगा के विधायक संजय सरावगी (Darbhanga MLA Sanjay Sarawagi) प्रदेश में अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर नीतीश सरकार को घेरा था । उन्‍होंने बयान जारी कर बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई थी। संजय सरावगी ने तो यहां तक कह डाला था कि अपराधियों में पुलिस-प्रशासन का भय खत्‍म हो गया है। तभी तो इतनी आसानी से दरभंगा के बीच बाजार स्थित ज्‍वेलरी शॉप से सात करोड़ रुपये की लूट कर आराम से फायरिंग करते चलते बने।

    पहली बार बनाए गए हैं मंत्री

    बता दें कि राम सूरत राय को बीजेपी ने पहली बार मंत्री बनाया है। वे मुजफ्फरपुर के औराई विधान सभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर आए हैं। इसके पहले 2015 में वे चुनाव हार गए थे।2010 में वे पहली बार विधायक बने थे। तब उन्‍होंने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के डॉ सुरेंद्र राय को हराया था । बिहार में यादव जाति का बड़ा वोट बैंक है। राम सूरत राय यादव समुदाय से आते हैं। भाजपा ने उन्‍हेें मंत्री बनाकर यादव समुदाय को साधने की कोशिश की है। उनसे उम्‍मीद की जा रही थी कि वे राजद के वोट बैंक में सेंध लगाएंगे।