Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार कांग्रेस की प्रदेश चुनाव कमेटी में अनुभवी के साथ नए चेहरों को भी जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 06:00 AM (IST)

    डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता वाली बिहार कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति में कुल 54 नेताओं को जगह मिली है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निर्देश पर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को उससे संबंधित सूची जारी भी कर दी। यह समिति ही लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए रणनीति बनाएगी। कमेटी में अधिसंख्य अनुभवी नेताओं के साथ कुछ नए चेहरों को भी जगह दी गई है।

    Hero Image
    कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति में अनुभवी के साथ नए चेहरे भी।

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कांग्रेस की भारी-भरकम प्रदेश चुनाव समिति में कुल 54 नेताओं को जगह मिली है। डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता वाली इस समिति में चार पदेन सदस्य हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निर्देश पर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को उससे संबंधित सूची जारी भी कर दी। यह समिति ही लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए रणनीति बनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह महिलाओं में से एक शरबत जहां फातिमा महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते पदेन सदस्य की हैसियत से समिति में हैं। अधिसंख्य अनुभवी नेताओं के साथ कुछ नए चेहरों (राजेश राठौड़) को भी अवसर मिला है, लेकिन अति मुखर रहने वाली विधायक प्रतिमा दास को इस समिति में स्थान नहीं मिला है।

    इन नेताओं को बनाया गया सदस्य

    सदस्य: शकील अहमद खान, अनिल शर्मा, विजय शंकर दूबे, श्याम सुंदर सिंह धीरज, कौकब कादरी, राजेश राम, हरखू झा, मदन मोहन झा, तारिक अनवर, निखिल कुमार, शकील अहमद, मो. जावेद, मीरा कुमार, रंजीत रंजन, नीतू कुमारी, पूनम पासवान, अमिता भूषण, चंदन बागची, अशोक कुमार, अजीत शर्मा, समीर कुमार सिंह, कृपानाथ पाठक, अवधेश सिंह, शकीलुज्जमां, प्रेमचंद मिश्रा, विजेंद्र चौधरी, छत्रपति यादव, नरेंद्र कुमार, कपिलदेव यादव, ब्रजेश पांडेय, निर्मलेंदु वर्मा, आनंद शंकर सिंह, संजय तिवारी, संतोष कुमार मिश्रा, नरेश यादव, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार, लाल बाबू लाल, कैलाश पाल, उमर सैफुल्लाह खान, आसिफ गफूर, राजेश राठौड़, कैसर अली खान, ताहिर अनीस खान, सुंदर सहनी, मंजूर अंसारी, डा. कन्हैया कुमार, चंदन यादव, तारिक आलम।

    पदेन सदस्य : शरबत जहां फातिमा, संजय यादव, शिव प्रकाश उर्फ गरीब दास, शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 15 विधायक छोड़ेंगे महागठबंधन? भाजपा के दिग्गज नेता ने दिया जवाब, कहा- जो शुरुआत किए हैं उसे...

    Bihar Politics: क्या बिहार में गिरेगा कांग्रेस का एक और विकेट? इस महिला विधायक के बयान से अटकलें तेज