बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि जारी, प्रवेश पत्र ऐसे हासिल करें
Bihar Police Sipahi Bharti बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू होने वाली है। इसके लिए तारीख निर्धारित कर दी गई है। आठ हजार से अधिक पदों के लिए यह परीक्षा अप्रैल महीने तक चलेगी।

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Sipahi Bharti Physical Test Date: बिहार पुलिस में सिपाही बनने के लिए कोशिश कर रहे युवाओं का सपना अब पूरा होने वाला है। केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में 8,415 पदों पर नियुक्ति के लिए पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) का नया कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत अब 24 फरवरी से पीईटी आयोजित की जाएगी। इसके लिए रोल नंबर के अनुसार अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा का यह क्रम अप्रैल महीने तक चलेगा। इस दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए कई स्तर पर इंतजाम किए गए हैं।
पहले जारी किए गए प्रवेश पत्र ही होंगे मान्य
बिहार में सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाईस्कूल) में होगी। यह परीक्षा 11 मार्च तक पूर्व निर्देशानुसार चलेगी। साथ ही पूर्व में निर्धारित 28 जनवरी से 22 फरवरी तक की परीक्षा अब 15 मार्च से आठ अप्रैल तक होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर पूर्व में जारी प्रवेश पत्र ही मान्य होंगे, इसके लिए अलग से प्रवेश पत्र नहीं जारी किए जाएंगे।
मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 131 नकलची निष्कासित
इधर, मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन राज्य के विभिन्न जिलों से 131 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया, जबकि दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे सात फर्जी परीक्षार्थियों को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। सबसे अधिक सारण जिले से 22 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया। इसके अतिरिक्त सुपौल से 17, नालंदा से 14, नवादा से 13, पटना 11, सिवान नौ, समस्तीपुर आठ, वैशाली व जमुई सात-सात, खगडिय़ा छह, गोपालगंज, मधुबनी, मधेपुरा से तीन-तीन, रोहतास व मुजफ्फरपुर से दो-दो, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, गया जिले से एक-एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे सुपौल एवं सारण में दो-दो, नालंदा, अरवल एवं नवादा से एक-एक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।