Bihar Police Promotion: बिहार पुलिस में अब जल्द होगा प्रमोशन, इंस्पेक्टरों को सरकार ने दी खुशखबरी
बिहार पुलिस जल्द ही लंबित प्रमोशन के मामलों का निपटारा करेगी। पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए सैनिक स्कूल की तर्ज पर एक विशेष स्कूल खोला जाएगा जिसमें कम से कम एक हजार बच्चों को नामांकन मिलेगा। डीजीपी विनय कुमार की अध्यक्षता में पुलिस कल्याण कोष की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव घोषणा से पहले पदोन्नति देने का आश्वासन दिया गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस में जल्द ही लंबित प्रोन्नति (Bihar Police Promotion) के मामले निबटाए जाएंगे। इसके अलावा, पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए सैनिक स्कूल की तर्ज पर विशेष स्कूल भी खोला जाएगा। पुलिस मुख्यालय में सोमवार को पुलिस कल्याण कोष की बैठक में पुलिस कल्याण के कई अहम निर्णय लिए गए।
डीजीपी विनय कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन, एडीजी बजट एवं कल्याण कमल किशोर सिंह, एडीजी सीआइडी पारसनाथ, एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में पदोन्नति का मुद्दा उठाने पर डीजीपी एवं एडीजी ने चुनाव घोषणा के पहले सभी को पदोन्नति दिए जाने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए बनाए जाने वाले स्कूल में कम से कम एक हजार बच्चों को नामांकन देने की योजना है। यह निजी स्कूल की तरह अत्याधुनिक रहेगा।
यहां नामांकन योग्यता के आधार पर होगा। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के बच्चे भी इसका लाभ ले सकेंगे। डीजीपी स्कूल कमेटी के अध्यक्ष होंगे, जबकि पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री सदस्य होंगे।
जितेंद्र कुमार को पुलिस महानिदेशक रैंक में मिली प्रोन्नति
दूसरी ओर, भारतीय पुलिस सेवा के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) से पुलिस महानिदेशक (डीजी) रैंक में प्रोन्नति दी गई है। यह प्रोन्नति एक अगस्त, 2025 से प्रभावी होगी। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
जितेंद्र कुमार वर्तमान में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं। वह इसके पूर्व पुलिस मुख्यालय और सीआईडी के एडीजी समेत कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
दरअसल, बिहार पुलिस में अभी डीजी रैंक के आठ पदाधिकारी हैं। इनमें डीजीपी विनय कुमार के साथ आलोक राज, आरएस भट्टी, शोभा ओहटकर, प्रवीण वशिष्ठ, प्रीता वर्मा, अमरेंद्र कुमार आंबेडकर और जितेंद्र सिंह गंगवार शामिल हैं।
वर्तमान में बीसैप के डीजी एके आंबेडकर इसी माह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसी रिक्त होने वाले पद पर जितेंद्र कुमार को डीजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है।
यह भी पढ़ें- Bihar Police New Portal: पुलिस अगस्त में लॉन्च करेगी सिटीजन सर्विस पोर्टल, ऑनलाइन मिलेंगी 12 सुविधाएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।