Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस पर बिहार पुलिस को सात गैलेंट्री समेत 15 पुलिस पदक

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 12:50 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस पर बिहार पुलिस को सात गैलेंट्री समेत 15 पुलिस पदक बिहार कैडर के आइपीएस अधिकारी और तत्कालीन एसपी बाबू राम दारोगा साकेत सौरभ दारोगा रामराज सिंह दारोगा ताराबाबू यादव सिपाही संजय कुमार चौधरी सिपाही सुरेन्द्र पासवान और सिपाही विकास कुमार को गैलेंट्री मेडल (वीरता पदक) के लिए चुना गया है।

    Hero Image
    बिहार पुलिस को सात गैलेंट्री समेत 15 पुलिस पदक

    राज्य ब्यूरो, पटना। स्वतंत्रता दिवस पर बिहार पुलिस को 15 पुलिस पदक मिलने की घोषणा हुई है। गृह मंत्रालय की ओर से दिए जाने वाले पुलिस पदकों में इस बार बिहार को सात गैलेंट्री यानी वीरता पदक, विशिष्ट सेवा के लिए दो राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए छह पुलिस पदक मिलेंगे। दो आइपीएस अधिकारी डीआइजी नीलेश कुमार और एसपी संजय कुमार सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार कैडर के आइपीएस अधिकारी और तत्कालीन एसपी बाबू राम, दारोगा साकेत सौरभ, दारोगा रामराज सिंह, दारोगा ताराबाबू यादव, सिपाही संजय कुमार चौधरी, सिपाही सुरेन्द्र पासवान और सिपाही विकास कुमार को गैलेंट्री मेडल (वीरता पदक) के लिए चुना गया है।

    आइपीएस अधिकारी एवं आइजी गरिमा मलिक, डीएसपी स्मिता सुमन, डीएसपी राजेश रंजन, हवलदार बिमल छेत्री, एएसआइ आशीष रंजन सिंह और सिपाही सर्वेश कुमार को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर बिहार पुलिस को 23 पदक मिले थे।