Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: 'किसी के साथ सेल्फी खिंचवाई तो होगी कार्रवाई', डीजीपी ने पुलिसवालों को क्यों दिया ऐसा आदेश?

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:13 PM (IST)

    बिहार पुलिस विभाग ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब राज्य के पुलिस अधिकारियों को आगंतुकों के साथ सेल्फी लेने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। डीजीपी विनय कुमार ने इस बारे में सख्त निर्देश जारी किए हैं क्योंकि पुलिस मुख्यालय को ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सेल्फी का दुरुपयोग कर रहे हैं।

    Hero Image
    किसी के साथ सेल्फी खिंचवाई तो होगी कार्रवाई

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के पुलिस पदाधिकारियों को आगंतुकों के साथ सेल्फी या तस्वीर लेने पर अब अनुशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वह शिष्टाचार भेंट व मुलाकात के दौरान आमजन, स्थानीय प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों के साथ सेल्फी या तस्वीर लेने से यथासंभव परहेज करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदेश की अवहेलना होने पर आचार नियमावली के तहत अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश की प्रति सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों, उप-महानिरीक्षकों, वरीय पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है।

    दरअसल, पुलिस मुख्यालय को इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग पुलिस पदाधिकारियों के साथ ली गई सेल्फी और तस्वीर का प्रदर्शन कर अपना प्रभाव जमाते हैं और अनुचित काम करने का दबाव बनाते हैं। इसको देखते हुए इस प्रवृत्ति पर रोक के लिए डीजीपी के स्तर से यह आदेश जारी किया गया है।

    डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि प्राय: ऐसे मामले देखे जा रहे हैं कि पुलिस पदाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान आमजनों, स्थानीय प्रतिनिधि के साथ-साथ मीडियाकर्मियों द्वारा पदाधिकारी के साथ सेल्फी ली जाती है।

    इसके बाद इस सेल्फी का अनुचित उपयोग कर निजी स्वार्थ के काम कराने का प्रयास किया जाता है। इस तरह की कुछ शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं, जिस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जाना आवश्यक है।

    बिहार पुलिस एक अनुशासित बल है और सभी पुलिस पदाधिकारी बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली और अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली के अधीन आते हैं।

    यह भी पढ़ें- कोई सेल्फी खींचने का आग्रह करे तो साफ मना कर दें, Bihar DGP के इस सख्त आदेश से पुलिस अधिकारियों में मची खलबली