कोई सेल्फी खींचने का आग्रह करे तो साफ मना कर दें, Bihar DGP के इस सख्त आदेश से पुलिस अधिकारियों में मची खलबली
Bihar Police Latest News बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने सेल्फी के दुरुपयोग पर सख्त एक्शन लिया है। अब सेल्फी के आग्रह को पुलिस पदाधिकारी सीधे ना कहेंगे। हाल के दिनों में पुलिस पदाधिकारी के साथ ली गई सेल्फी के गलत इस्तेमाल की बढ़ती शिकायतों पर यह आदेश सामने आया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Police Latest Newsअब पुलिस के वरीय पदाधिकारी सेल्फी मांगने वालों को ना कहेंगे। जी हां, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने मुख्यालय सहित सभी जिलों और रेंज के पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान अगर कोई सेल्फी खींचाने का आग्रह करें तो साफ मना कर दें। इस निर्देश की अनदेखी करने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल पुलिस मुख्यालय को यह शिकायत मिल रही थी कि कई बार शिष्टाचार मुलाकात के दौरान लोग वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ सेल्फी खींचवा लेते हैं। फिर उस सेल्फी का गलत इस्तेमाल करते हैं। संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से अपने नजदीकी संबंध होने का धौंस दिखा कर कनीय पुलिस पदाधिकारी पर गलत कार्य करने का दबाव बनाते हैं।
पुलिस मुख्यालय को लगातार ऐसी शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों के बाद डीजीपी ने अब पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वे किसी भी व्यक्ति से मुलाकात के दौरान सेल्फी नहीं खीचवाएं। सेल्फी लेकर उसका बेजा इस्तेमाल करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने की तैयारी है।
पूर्व सीओ निर्मल कुमार राय को अनिवार्य सेवानिवृत्ति
पीरपैंती के पूर्व सीओ निर्मल कुमार राय को अनिवार्य सेवानिवृत्ति का दंड दिया गया है। जिलाधिकारी ने सीओ निर्मल कुमार राय के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को 28 जुलाई 2016 को भेजा गया था। राय के विरुद्ध आपदा राहत कार्यों में असहयोग, सैरातों की वसूली एवं बन्दोबस्ती में अभिरूचि नहीं लेने, राजस्व विभाग के अति महत्व कार्य में अभिरूचि नहीं लेने, वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने, लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के प्रविधानों का उलंघन जैसे आरोप गठित किए गए।
उक्त आरोपों के आलोक में राय के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संचालन किया गया। सुनवाई के बाद विभागीय प्रावधानों के तहत सीओ निर्मल कुमार राय को अनिवार्य सेवानिवृत्ति का दंड अधिरोपित किया गया। राय के निलंबन अवधि 12 जून 2017 से 11 दिसंबर 2024 तक वेतन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग, पटना से परामर्श मांगा गया। विभाग द्वारा दिए गए परामर्श के आलोक में अनिवार्य सेवानिवृत्ति का दंड के कारण राय के निलंबन अवधि में इन्हें वेतन मद में निर्वाह भत्ता के अतिरिक्त कुछ भी भुगतान नहीं होगा।
चालक की पिटाई मामले में तीन गिरफ्तार
बरारी थाने के प्राइवेट चालक गौरी साह की मुसहरी टोला, बरारी में पिटाई के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में छोटू कुमार, मनीष कुमार मांझी और बिरजू कुमार शामिल हैं। इन तीनों ने पूछताछ में घटना में शामिल अन्य लड़कों के नाम बताए हैं। जानकारी के अनुसार, मुसहरी टोला में मोबाइल चोरी के आरोपित को पकड़ने के लिए प्राइवेट चालक गौरी साह अकेले आरोपित छोटू मुसहर के घर गए थे। इस दौरान हंगामा हो गया।
छोटू को पकड़ने के प्रयास में वहां मौजूद लड़कों ने गौरी साह की पिटाई शुरू कर दी। कुछ बुजुर्गों के बीच-बचाव के बाद गौरी साह किसी तरह उन लड़कों की पकड़ से छूटने में सफल रहे। घटना के बाद मुसहरी टोला से 15-20 लोग चालक की शिकायत लेकर बरारी थाने पहुंचे, जहां प्राइवेट चालक की पहचान पर तीन लड़कों को हिरासत में लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।