Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS पति‍ को खोने वाली उमा देवी ने आनंद मोहन की रिहाई को बताया अन्‍याय, कहा- अपराधी को बाहर लाने की क्‍या जरूरत

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 05:26 PM (IST)

    Uma Devi Reaction On Release Of Anand Mohan बिहार सरकार के कानून में संशोधन कर पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई पर पूर्व आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने नाराजगी जताई है। उन्‍होंने इसे अपने साथ अन्‍याय बताया है।

    Hero Image
    IAS पति‍ को खोने वाली उमा देवी ने आनंद मोहन की रिहाई को बताया अन्‍याय

    पटना, एएनआई: बिहार सरकार के कानून में संशोधन कर पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई पर पूर्व आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने नाराजगी जताई है। उन्‍होंने इसे अपने साथ अन्‍याय बताया है।

    बिहार में जाति की राजनीति है, वह राजपूत है, इसलिए उन्हें राजपूत वोट मिलेंगे सिर्फ इसलिए ही उन्हें जेल से निकाला जा रहा है, नहीं तो एक अपराधी को बाहर लाने की क्या जरूरत है।

    उन्‍होंने कहा कि आनंद मोहन को चुनाव में टिकट दिया जाएगा, ताकि वह राजपूत वोट ला सकें। इस फैसले से वो खुश नहीं हैं, उन्‍हें लगता है कि यह गलत है।

    इधर, सेंट्रल आईएएस एसोसिएशन ने भी गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णैया की नृशंस हत्या के दोषियों को कानून में बदलाव कर रिहा करने पर बिहार सरकार के फैसले पर निराशा जताई है।

    नेचर और सिग्‍नेचर अंत में बदल ही जाते हैं: आनंद मोहन

    इधर, आनंद मोहन ने कहा कि वे पैरोल सरेंडर के लिए जाएंगे और जेल की सभी औपचारिकताएं और प्रक्रियाएं पूरी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सांसद और हत्या के दोषी आनंद मोहन सिंह ने आत्मसमर्पण के लिए पटना से सहरसा के लिए रवाना होने के बाद कहा कि वे आज ही वापस जाएंगे और कल सुबह तक वहां पहुंच जाएंगे।

    उन्होंने कहा कि नेचर और सिग्‍नेचर अंत में बदल ही जाते हैं। बता दें क‍ि वह अपने बेटे की शादी के लिए 15 दिनों की पैरोल पर बाहर हैं, जिसका आज अंति‍म दिन है।