Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: DGP की रेस में IPS अफसर मनमोहन सिंह की Entry, आज-कल में तय होगा अंतिम नाम

    By Sunil RajEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 11:57 PM (IST)

    वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो रहा है। ऐसे में जल्‍द ही नए डीजीपी की नियुक्ति किए जाने की बात की जा रही है। इस सूची में आईपीए ...और पढ़ें

    Hero Image
    DGP की रेस में IPS अफसर मनमोहन सिंह की Entry

    राज्य ब्यूरो, पटना : बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की रेस अब अंतिम चरण में है। सोमवार को वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में पूरी संभावना है कि रविवार या सोमवार तक नए डीजीपी के नाम की औपचारिक घोषणा हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक पखवारे से डीजीपी की रेस में कई नाम चल रहे हैं। अभी तक 1989 बैच के आईपीएस और डीजी प्रशिक्षण आलोक राज, 1990 बैच के आईपीएस एवं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आरएस भट्टी और 1990 बैच की आईपीएस और डीजी अग्निमशन एवं होमगार्ड सेवाएं शोभा ओहटकर का नाम चल रहा था। सूत्रों के अनुसार, अब इस रेस में पंजाब के मूल निवासी और बिहार कैडर के 1988 बैच के आईपीएस मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है।

    डीजीपी के लिए केंद्र से भेजे गए तीन नामों में इनका नाम होने के कयास लगाए जा रहे हैं। मनमोहन सिंह फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक के पद पर तैनात हैं। इस बारे में गृह विभाग या पुलिस मुख्यालय के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

    डीजी रैंक में हैं 11 अफसर

    वर्तमान में बिहार कैडर में डीजी रैंक के 11 अफसर हैं, इनमें से छह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। गृह विभाग की ओर से केंद्र को सभी 11 डीजी रैंक के अफसरों के नाम भेजे गए हैं। सूत्रों के अनुसार, इनमें से तीन नामों का चयन कर सूची वापस राज्य सरकार को भेज दी गई है। इन्हीं तीन नामों में से ही राज्य सरकार किसी एक नाम को डीजीपी के पद के लिए चुनेगी। डीजी रैंक के अफसरों में आइपीएस शीलवर्द्धन सिंह, ए सीमा राजन, अरविंद पांडेय, मनमोहन सिंह, आलोक राज, आरएस भट्टी, शोभा ओहटकर, विनय कुमार, प्रवीण वशिष्ठ, प्रीता वर्मा और एके अंबेडकर शामिल हैं। इनमें से चार डीजी अगले साल ही रिटायर हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- ये है पूरी कहानी : ISI एजेंट सान्वी ने Fake नाम से खोला था FB अकाउंट, रवि के लिए ऐसे रचा हनी ट्रैप का पूरा खेल