Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार पंचायत चुनाव 2021: चौथे चरण में 58% मतदान, बांका में पड़े सर्वाधिक वोट; 147 गिरफ्तार

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 21 Oct 2021 06:40 AM (IST)

    बिहार पंचायत चुनाव के चौधे चरण में 58.65 फीसद मतदान हुआ। इसमें 63.05 फीसद महिलाओं ने जबकि 54.26 फीसद पुरुषों ने मतदान किया। राज्य में सर्वाधिक 86 फीसद मतदान बांका जिले में हुआ। इस जिले में 93.65 फीसद महिलाओं ने जबकि 76.05 फीसद पुरुषों ने मतदान में भाग लिया।

    Hero Image
    बिहार पंचायत चुनाव का चौधा चरण बुधवार को पूरा हो गया। सांकेतिक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, पटना : बिहार में चौथे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 53 प्रखंडों के 797 पंचायतों के 11318 बूथों पर चौथे चरण का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। 58.65 फीसद मतदान हुआ। इसमें 63.05 फीसद महिलाओं ने, जबकि 54.26 फीसद पुरुषों ने मतदान किया। राज्य में सर्वाधिक 86 फीसद मतदान बांका जिले में हुआ। इस जिले में 93.65 फीसद महिलाओं ने, जबकि 76.05 फीसद पुरुषों ने मतदान में भाग लिया। भोजपुर जिले में सबसे कम 42.50 फीसद मतदान हुआ। मतदान के दौरान मतपत्र व ईवीएम की खराबी के कारण तीन स्थानों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। भारी बारिश के कारण तीन जिलों में कई बूथों को स्थानांतरित किया गया। मतदान के बाद 88137 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। अब मतगणना शुक्रवार और शनिवार को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य निर्वाचन आयुक्त डा. दीपक प्रसाद ने बताया कि वैशाली जिले के लालगंज के बूथ संख्या 197 पर मुखिया के दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पश्चिम चंपारण के बगहा-1 के बूथ संख्या 227 पर पंच पद का मतपत्र गलत छप जाने के कारण फिर से मतदान कराने का आदेश दिया गया है। इसी प्रकार से पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड के बूथ संख्या 179 पर वार्ड सदस्य का नाम ईवीएम में गलत होने से व समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के देसरी के बूथ संख्या 226 के ईवीएम में आठ पंचायत समिति सदस्यों में से मात्र सात के नाम होने के कारण मतदान को रद्द करते हुए पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है।

    कुछ बूथों को भारी बारिश के कारण किया गया स्थानांतरित 

    उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड में एक प्रत्याशी की मृत्यु होने के कारण मतदान को काउंटरमांड कर दिया गया है, जहां पर बाद में मतदान कराया जाएगा। इसी प्रकार कटिहार जिले, समस्तीपुर जिले और मधुबनी जिले के कुछ बूथों को भारी बारिश के कारण स्थानांतरित किया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि माकपोल और मतदान के दौरान 300 से अधिक ईवीएम को बदला गया।

    विधि व्यवस्था की अनदेखी में 147 हुए गिरफ्तार

    विधि व्यवस्था के क्रम में दोपहर तीन बजे तक 147 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चौथे चरण में मतदाताओं के बीच पैसा बांटने को लेकर विभिन्न जिलों में 42 मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मतदान के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान बूथ पर तीन फर्जी वोटर पकड़े गए जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। वाहन के दुरुपयोग को लेकर 113, लाउडस्पीकर को लेकर 89 और बिना अनुमति के सभा आयोजित करने के 63 मामलों में आवश्यक कार्रवाई की गई है। चौथे चरण में अब तक दंडाधिकारियों द्वारा 31 लाख 37 हजार 652 रुपये जब्त किए गए हैं।