Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar PACS Election: मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, 8 जिलों की 17 पंचायतों में पैक्स चुनाव अगले आदेश तक स्थगित

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 06:48 PM (IST)

    बिहार में पैक्स चुनाव (PACS Election In Bihar) में मतदाता सूची में गड़बड़ियों के कारण 17 पंचायतों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। वैशाली बक्सर गया औरंगाबाद शिवहर सहरसा पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिले प्रभावित। संशोधित मतदाता सूची पोर्टल पर अपलोड नहीं होने से यह कार्रवाई। इससे पहले अरवल औरंगाबाद कैमूर और पूर्वी चंपारण में भी चुनाव टाले गए थे।

    Hero Image
    8 जिलों की 17 पंचायतों में पैक्स चुनाव अगले आदेश तक स्थगित

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में पैक्स चुनाव (PACS Election in Bihar) में मतदाता सूची में निरंतर विसंगति उजागर हो रही है। इसके कारण बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को संबंधित पैक्सों में चुनाव स्थगित करने का सख्त फैसला लेना पड़ रहा है। मंगलवार को प्राधिकार द्वारा वैशाली, बक्सर, गया, औरंगाबाद, शिवहर, सहरसा, पश्चिम चंपारण तथा पूर्वी चंपारण जिले के 17 पैक्सों में अगले आदेश तक चुनाव स्थगित करने का आदेश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी वजह मतदाता सूची में विसंगति है। यहां तक कि जिलों द्वारा संबंधित पैक्सों का संशोधित मतदाता सूची पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। इसी वजह से शनिवार को अरवल, औरंगाबाद, कैमूर व पूर्वी चंपारण जिले के छह पैक्सों में चुनाव स्थगित किया गया था।

    चार दिनों में 23 पैक्सों में चुनाव पर लगी रोक

    इस प्रकार, चार दिनों के अंदर कुल 23 पैक्सों में चुनाव कराने पर रोक लगाई गई है। जब तक प्राधिकार को संशोधित मतदाता सूची प्राप्त नहीं हो जाता है तब तक संबंधित पैक्सों में चुनाव नहीं होगा। राज्य में 6382 पैक्सों में चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

    इन पंचायतों में पैक्स चुनाव स्थगित

    प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान के मुताबिक, वैशाली जिले के मोहम्मदपुर पंचायत, बक्सर के राजपुर प्रखंड के सिकठी, गया के वजीरगंज प्रखंड के धुरियावां और बोधगया प्रखंड के ईटरा, औरंगाबाद के बारूण प्रखंड के पौथू और मदनपुर प्रखंड के वार पैक्स, पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड के सरैया गोपाल, तेतरिया प्रखंड के सेमराहा, तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर दक्षिणी, बंजरिया प्रखंड के अजगरी, चैलाहां, रामगढ़वा प्रखंड के मुरला, पश्चिम चंपारण के नौतन प्रखंड के गहिरी और दक्षिण तेल्हुआ, सहरसा के कहरा प्रखंड के पड़री और नौहट्टा प्रखंड के नौला, शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के कमरौली पैक्स में चुनाव स्थगित किया गया है।

    बता दें कि शनिवार को प्राधिकार द्वारा अरवल के कलेर प्रखंड के इस्माइलपुर कोयल, औरंगाबाद के बारूण प्रखंड के बारूण नगर पंचायत, रफीगंज प्रखंड के कोटवारा और औरंगाबाद प्रखंड के पोईवां, कैमूर के रामगढ़ प्रखंड के अकोढ़ी तथा पूर्वी चंपारण के चकिया प्रखंड के बरमदिया पैक्स में चुनाव पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है।

    पैक्स चुनाव के लिए सोमवार से हुआ शुरू नामांकन

    बिहार में 6382 पैक्सों में होने वाले चुनाव के लिए सोमवार (11 नवंवबर) से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। इसे लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सभी जिलाधिकारियों व जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने बताया कि 26 नवंबर से लेकर तीन दिसंबर तक पांच चरण में पैक्स चुनाव हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए सोमवार से प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रपत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन प्रपत्र 12 नवंबर तक भरा जाएगा और इसके बाद 19 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पैक्स चुनाव में कुल एक करोड़ 22 लाख 84 हजार 403 मतदाता भाग लेंगे।

    ये भी पढ़ें- Pacs Election: पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में कितना कर सकेंगे खर्च? जारी हुआ नया दिशा-निर्देश

    ये भी पढ़ें- Bihar PACS Election: अरवल, औरंगाबाद, कैमूर और पूर्वी चंपारण के 6 पैक्सों में चुनाव स्थगित, सामने आई बड़ी वजह

    comedy show banner