Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pacs Election: पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में कितना कर सकेंगे खर्च? जारी हुआ नया दिशा-निर्देश

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 02:46 PM (IST)

    बिहार में प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पैक्स) के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में आरा संदेश और कोईलवर प्रखंड में चुनाव होगा। कुल पांच चरणों में चुनाव संपन्न होगा जिसमें 3 लाख 67 हजार 357 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। अभ्यर्थियों के लिए चुनाव खर्च की सीमा तय की गई है और उन्हें खर्च का हिसाब देना होगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, आरा। Pacs Election In Bihar एक तरफ बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव तो दूसरी ओर पैक्स चुनाव की चर्चा भी जोर पकड़ चुकी है। प्रत्याशी चुनाव को लेकर पूरा दम लगा रहे हैं।

    प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पैक्स) चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई है। आरा, संदेश और कोईलवर प्रखंड में चुनाव है।

    कुल पांच चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न होगा। चुनाव में तीन लाख 67 हजार 357 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। पैक्स अभ्यर्थियों के लिए चुनाव में खर्च की सीमा भी तय कर दी गई है।

    जिला सहकारिता पदाधिकारी लवली ने बताया कि प्रचार प्रसार के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए, 20000 रुपये तथा सदस्य अभ्यर्थियों के लिए 10000 रुपये की सीमा निर्धारित की गई है। चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए एक सिस्टम विकसित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थियों को देना होगा चुनाव खर्च का हिसाब 

    अभ्यर्थियों को चुनाव खर्च का हिसाब देना होगा, जिसकी समीक्षा की जाएगी। पैक्स चुनाव के दूसरे चरण में बड़हरा, जगदीशपुर व बिहिया प्रखंड, तीसरे चरण में शाहपुर, गड़हनी और चरपोखरी, चौथे चरण में पीरो व अगिआंव और पांचवें चरण में तरारी, उदवंतनगर और सहार प्रखंड अंतर्गत पैक्सों का चुनाव होगा।

    सनद रहे कि तरारी प्रखंड में पहले चरण में चुनाव था, लेकिन विधानसभा उपचुनाव के कारण तिथि में बदलाव करके पांचवें चरण में किया गया है। इस तरह से पहले चरण में 43, दूसरे चरण में 49 , तीसरे चरण में 37, चौथे चरण में 38 और पांचवें चरण में 41 पैक्सों में चुनाव होगा।

    नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह का आवंटन प्रथम चरण में 19 नवंबर को होगा। पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया 11,12 और 13 नवंबर को है। पहले चरण का मतदान 20 नवंबर और मतगणना भी उसी दिन होगी।

    अभ्यर्थियों के दावत से गांव की रात गुलजार

    पैक्स चुनाव को लेकर इन दिनों गांव का माहौल बदला हुआ है। चुनव लड़ने में खर्च की सीमा भले ही तय की दी गई है, लेकिन अभ्यर्थियों की दावतों में तय सीमा की बात बेमानी है। यहां लिट्टी मुर्गा की पार्टी में 'पानी' का शुरूर भी सर चढ़कर बोल रहा है।

    एक अभ्यर्थी ने बताया कि अभी कार्तिक का महीना चल रहा है, इसलिए कई जगह मांसाहार पार्टी बंद है, 15 नवंबर को पूर्णिमा के बाद दावतों का दौर और तेज होगा।

    यह भी पढ़ें-

    Train Tickets: दलाल से तत्काल, आम आदमी 'अनरीचेबल'; छठ के बाद ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी

    MGNREGA News: मनरेगा से बढ़ी उम्मीदें, बिहार के इस जिले में 59 हजार से अधिक लोगों को मिला काम